हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत
सिरसा, 8 नवंबर . गांव गिंदड़ा में 79 वर्षीय बुजुर्ग पर उसके बेटे, बहू व पोते ने लाठी से हमला कर उसकी हड्डियां तोड़ डाली. घायल बुजुर्ग का कहना है कि उसका बेटा व बहू उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं. उसका पोता बिंद्रपाल हरियाणा पुलिस में सिपाही है और जिला फतेहाबाद में उसकी पोस्टिंग है.
पुलिस को दिए बयान में गांव गिंदड़ा निवासी 79 वर्षीय नत्थू राम ने बताया कि उसके दो बेटे हैं. एक का नाम बागराम व दूसरे का सतबीर है. वह अपने दोनों बेटों से अलग अपनी पत्नी रामरखी के साथ अलग रहता है. नत्थू राम का कहना है कि उसका बड़ा बेटा बागराम उसकी जमीन हड़पना चाहता है.
गत दिवस वह खेत से अपने घर आ रहा था, तो बागराम, उसकी पत्नी अनीता, पोता बिंद्रपाल ने हमला कर दिया. इनके हाथों में लाठियां थी. उक्त सभी ने उसे बेरहमी से पीटा. पोता बिंद्रपाल हरियाणा पुलिस में सिपाही है. नत्थू राम का कहना है कि वह काफी बुजुर्ग है, उसकी कई हड्डियां टूटी हैं.
छोटे बेटे सतबीर ने घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया. पुलिस का कहना है कि नत्थू राम का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
/ रमेश डाबर
You may also like
भारतीय बल्लेबाजी समूह डरबन में बल्लेबाजी का लुत्फ उठाएगा: रॉबिन उथप्पा
मेक्सिको: लावारिस ट्रक में मिले 11 शव
भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कहा, 'आर्टिकल 370 कभी पुनर्बहाल नहीं किया जाएगा'
'चीन-लैटिन अमेरिका सभ्यता संवाद-2024' लीमा में आयोजित
साओ पाओलो में सीएमजी के श्रेष्ठ कार्यक्रमों का प्रदर्शन शुरू