रामगढ़, 4 नवंबर . बड़का गांव विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद ने सोमवार को पतरातू प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान जनता ने उनका स्वागत झारखंडी परंपरा के साथ किया. ग्राम सुदी, अरमादाग, कोड़ी, दाड़ीदाग, कडरु, बारीडीह,जोबो, खपिया, सांकी, पाली निम्मी, चिकोर, लपंगा, लादी, मतकमा में हर जगह अंबा प्रसाद का पारंपरिक झारखंडी रीति-रिवाजों से स्वागत किया गया. अरमादाग में मुखिया के द्वारा घर की बेटी को पैर धोकर व आलता में पैर रखवा कर सजे धजे झूला में बैठाया गया एवं दही खिलाकर शगुन किया गया.
इस दौरान अंबा प्रसाद ने पिछले पांच वर्षों में किए गए विकास कार्य को लोगों के बीच रखा. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कैसे उनकी सरकार ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए विशेष योजनाएं चलाईं. उन्होंने कहा आपका एक-एक वोट न केवल क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाएगा, बल्कि हमारी सेवा और समर्पण को और मजबूत करेगा.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
डाला छठ पर सात नवम्बर को काशी में सार्वजनिक अवकाश, घरों में पारम्परिक गीतों की सुगंध
शारदा सिंहा के निधन पर जेपी नड्डा ने जताया शोक
मप्रः सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट-11 ने किया लगातार 100 दिन से ज्यादा विद्युत उत्पादन
मालेगांव विस्फोट मामला: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ जमानती वारंट जारी
शारदा सिन्हा: जैसा हमने देखा और जाना, वो एक ही थीं, उनके समान कोई दूसरा नहीं होगा