अजमेर, 10 नवंबर . सिविल लाइंस थाना इलाके में किराना व्यापारी ने पत्नी को गुडबाय मैसेज भेजकर खुद का गला काटकर सुसाइड कर लिया. परिजन ने सुबह जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया था. देर तक नहीं खोलने पर खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर खून से सना शव पड़ा था. दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो शव के पास ही चाकू पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
सीओ रुद्र प्रताप शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था. शायद इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है. हालांकि, जांच जारी है. इसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. सिविल लाइंस एसएचओ छोटे लाल ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि अटल उद्यान के पीछे रहने वाले रणवीर सिंह (38) ने अपना गला काटकर सुसाइड कर लिया है. छोटे भाई विक्रम सिंह की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एफएसएल टीम को भी बुलाया. टीम ने साक्ष्य जुटाए. शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया. फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार रात को रणवीर ने पत्नी ज्योति (34) को गुडबाय का मैसेज भी किया था. शरीर पर एक हाथ की कलाई पर चाकू से कट लगने के निशान भी हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पहले रणवीर ने अपने हाथ की कलाई काटने की कोशिश की. इसके बात गले पर चाकू से कट किया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक सब कुछ ठीक था. रणवीर टीवी देख रहा था. इसके बाद वह सोने चला गया. सुबह उसे जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो उसने नहीं खोला. काफी देर तक आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. इससे घबरा गए. अनहोनी की आशंका के चलते दरवाजा तोड़ा. अंदर देखा तो वह बेसुध हालत में पड़ा था. गले पर खून के निशान थे. पास ही में एक चाकू भी रखा था. पुलिस को सूचना दी. परिजन ने बताया कि रणवीर की पत्नी ज्योति भाई दूज पर अपने पीहर दांतारामगढ़ (सीकर) गई थी. दोनों के तीन साल का बेटा और एक चार साल की बेटी है. घर में रणवीर की मां और उसका भाई ही था. किराने की दुकान अजमेर के एमडीएस चौराहे पर है.
—————
/ रोहित
You may also like
30.1 ओवर, 9 मेडन, 49 रन... मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके गेंदबाज ने रचा इतिहास, एक पारी के सभी 10 विकेट झटके
जींद : ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत
ऋषिकेश में प्लास्टिक बैंक योजना हुई सफल, हजारों किलो प्लास्टिक हुआ रीसायकल
बारातियों की स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, चार की मौत व छह घायल
सैलानियों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क, सैलानियों काे तिलक लगाकर किया स्वागत