अलीपुरद्वार, 13 नवंबर . मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राहुल लोहार पर हमला करने और उनकी कार में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल पर लगा है. घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे मदारीहाट के मुजनाई चाय बागान के बंगाबाड़ी डिवीजन के बूथ नंबर 14/62 की है.
इस दिन भाजपा प्रत्याशी उस बूथ का दौरा करने आये थे. कथित तौर पर उनके आसपास गो बैक के नारे दिए गए, उनको घेर कर विरोध प्रदर्शन किया गया. घटना को लेकर इलाके में तनाव फैल गया. बाद में मदारीहाट थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
भाजपा प्रत्याशी राहुल लोहार का आरोप है कि उनके साथ धक्का-मुक्की किया गया. उनकी गाड़ी में तोडोफड़ की गई. इसके अलावा उन्होंने बूथ संख्या 14/62 पर कब्जा करने का भी आरोप तृणमूल पर लगाया.
दूसरी ओर, तृणमूल के मदारीहाट ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश साव ने हमले से इनकार करते हुए कहा कि तृणमूल के लोग इससे जुड़े नहीं हैं. स्थानीय लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया. आठ साल तक विधायक रहने के बाद भी भाजपा के मनोज तिग्गा ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया है. जिसे लेकर इलाके के निवासियों ने आक्रोश जताया है.
/ सचिन कुमार
You may also like
High Return Schemes: पोस्ट ऑफिस की ये चार स्कीम आपको निवेश पर दे रही तगड़ा रिटर्न, 1000 रुपये से भी शुरू कर सकते निवेश
कुमामोटो मास्टर्स जापान 2024: सिंधु जीतीं; लक्ष्य पहले दौर में बाहर
महाराष्ट्र में अजित पवार होंगे किंग मेकर : नवाब मलिक
राजस्थान उपचुनाव : कांग्रेस के बागी नरेश मीना ने मतदान केंद्र के बाहर एसडीएम को मारा थप्पड़
अमनदीप जोहल को प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया