प्रयागराज, 08 नवम्बर . इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी कर 22 जिला जजों एवं दो एडीजे रैंक के न्यायिक अधिकारियों का एक जिले से दूसरे जिले में तबादला किया है.
बबिता रानी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहारनपुर से इसी पद पर शाहजहांपुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाहजहांपुर ब्रह्मदेव शर्मा को मुरादाबाद, तरुण सक्सेना को रायबरेली से जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहारनपुर, सुधीर कुमार पंचम को मैनपुर से बरेली, रणंजय कुमार वर्मा को फतेहपुर से अयोध्या स्थानांतरित किया गया है.
रामेश्वर को मऊ से कासगंज, पंकज कुमार अग्रवाल को बदायूं से मैनपुरी, मनोज कुमार तृतीय को सीतापुर से बदायूं, संजीव शुक्ला को आजमगढ़ से हरदोई, जयप्रकाश पांडेय को सुल्तानपुर से आजमगढ़, सैय्यद एसएमबी असिम कासगंज से लखीमपुर खीरी, डॉ. अजय कुमार द्वितीय को मुरादाबाद से मुजफ्फरनगर, विनय कुमार द्विवेदी को मुजफ्फरनगर से बस्ती, अनमोल पाल को मिर्जापुर से फतेहपुर, सुनील कुमार चतुर्थ को चंदौली से मऊ, राजकुमार सिंह को हरदोई से रायबरेली स्थानांतरित किया गया है.
लक्ष्मीकांत शुक्ला को लखीमपुर खीरी से सुल्तानपुर, कुलदीप सक्सेना को बस्ती से सीतापुर, रवींद्र नाथ दुबे को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं रिसेटेलमेंट प्रयागराज से कामर्शियल कोर्ट गौतमबुद्ध नगर, कुनाल वेपा को मोटर दुर्घटना दावा ट्रिब्यूनल गौतमबुद्ध नगर से कामर्शियल कोर्ट गौतमबुध नगर, अरविंद कुमार मिश्रा द्वितीय को चेयरमैन स्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल लखनऊ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर, रवींद्र सिंह को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं रिसेटेलमेंट मुरादाबाद से जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंदौली स्थानांतरित किया गया है.
वहीं, दिनेश कुमार द्वितीय का एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट कुशीनगर पड़रौना का उसी जिले में उसी पद पर पॉक्सो कोर्ट में व ज्योत्सना सिंह प्रथम को कुशीनगर पड़रौना से एडीजे आगरा स्थानांतरित किया गया है.
—————
/ रामानंद पांडे
You may also like
SA vs IND: 9वें ओवर का जबरदस्त रोमांच, एक चौका, दो No Ball, 3 Wide, फिर आखिरी गेंद में सूर्या आउट
कट्टा सटा कर दुष्कर्म करने के आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
जमीन को लेकर चल रहे विवाद में कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया, मौत
अलग टेलर और ट्रेनर से नहीं, अपराधियों में खौफ से रुकेगा महिलाओं के खिलाफ अत्याचार : अलका लांबा
पीएम मोदी की जन औषधि केंद्र योजना को लोगों ने बताया बेहतर, जमकर की इसकी तारीफ