Top News
Next Story
NewsPoint

इतिहास के पन्नों में 21 नवंबरः एक माह चले युद्ध के बाद भारत-चीन सीमा पर शांति लौटी

Send Push

20 अक्टूबर 1962 को भारत और चीन की सेनाएं एक-दूसरे के सामने आ गई थी. ठीक एक महीने बाद 20 नवंबर को चीन ने युद्ध विराम की घोषणा की और 21 नवंबर 1962 को यह युद्ध खत्म हुआ. एक महीने चले युद्ध में भारत के करीब 11-12 हजार सैनिकों के मुकाबले चीन ने 80 हजार से ज्यादा सैनिक मैदान में उतारे थे. युद्ध के दौरान भारत के 1 हजार 383 जवान शहीद हुए. जबकि चीन के 722 सैनिकों की मौत हुई.

दरअसल, उस समय के भारत-चीन मैत्री के लोकप्रिय नारे के भ्रम में भारतीय नेतृत्व को चीन की तरफ से हमला किए जाने की उम्मीद नहीं थी. इस युद्ध के लिए न तो भारत तैयार था और न ही उसने इसकी गंभीरता को देखते हुए तैयारी की थी. चीन ने भारत के कुछ इलाकों पर जब कब्जा कर लिया तो उसके जवाब में आधी-अधूरी तैयारी और पर्याप्त हथियार व सुविधा दिए बिना भारतीय जवानों को मोर्चे पर उतार दिया गया.

भारत-चीन युद्ध कठोर प्राकृतिक परिस्थितियों में हुई लड़ी लड़ाई के लिए जाना जाता है. जिसमें ज्यादातर लड़ाई 4250 मीटर (14,000 फीट) से अधिक ऊंचाई पर लड़ी गयी. इस प्रकार की परिस्थिति ने दोनों पक्षों के समक्ष रसद और अन्य लॉजिस्टिक समस्याएँ प्रस्तुत की. दोनों पक्षों के कई सैनिकों ने कड़ाके की ठंड से जूझते हुए जान दे दी. दोनों पक्षों ने नौसेना या वायु सेना का उपयोग नहीं किया था.

अन्य अहम घटनाएंः

1877- प्रसिद्ध वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडिसन ने विश्व के सामने पहला फोनोग्राफ पेश किया.

1906- चीन ने अफीम के व्यापार पर रोक लगाई.

1921- प्रिंस ऑफ वेल्स (सम्राट एडवर्ड अष्टम) बाँबे (अब मुंबई) पहुंचे और कांग्रेस ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया.

1947- आजादी के बाद देश में पहली बार डाक टिकट जारी किया गया.

1956- एक प्रस्ताव लाकर शिक्षक दिवस को स्वीकृति दी गई थी.

1962- भारत-चीन सीमा विवाद के दौरान चीन ने संघर्ष विराम का ऐलान किया.

1963- केरल के थुंबा क्षेत्र से रॉकेट छोड़े जाने के साथ ही भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरू हुआ.

1986- मध्य अफ्रीकी गणराज्य ने संविधान अंगीकार किया.

1999- चीन द्वारा अपने प्रथम मानव रहित अंतरिक्ष यान ‘शेनझू’का प्रक्षेपण किया गया.

2001- संयुक्त राष्ट्र ने अफ़ग़ानिस्तान में अंतरिम प्रशासन के गठन का प्रस्ताव रखा.

2002- मुस्लिम लीग (कायदे आजम) के नेता जफ़रउल्ला ख़ान जमाली पाकिस्तान के प्रधानमंत्री निर्वाचित.

2005- श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने पूर्व प्रधानमंत्री रत्नसिरी विक्रमनायके को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया.

2006- भारत और चीन ने नागरिक परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में साझा सहयोग बढ़ाने का फैसला किया.

2007- पैप्सिको चैयरमैन इंदिरा नुई को अमेरिकी इंडियन बिजनेस काउंसिल के निदेशक मंडल में शामिल किया गया.

2008- प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने वैश्विक मंदी के बावजूद भारत की आर्थिक विकास दर 8 फीसदी रहने की सम्भावना व्यक्त की.

जन्म

1949- वी.संमुगनाथन- मेघालय,अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के राज्यपाल रहे हैं.

1941- आनंदीबेन पटेल- गुजरात की पहली मुख्यमंत्री.

1931- ज्ञानरंजन- हिन्दी के प्रमुख कथाकार हैं.

1922- लोकनाथ मिश्रा – अरुणाचल प्रदेश और असम के राज्यपाल रहे.

1916- नायक यदुनाथ सिंह- परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक

1914- उज्ज्वला मजूमदार- भारत की प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारियों में से एक थीं.

1908- नरेशचंद्र सिंह- मध्य प्रदेश के भूतपूर्व छठे मुख्यमंत्री थे.

1872- केसरी सिंह बारहट- प्रसिद्ध राजस्थानी कवि तथा स्वतंत्रता सेनानी.

1899- हरे कृष्ण मेहताब- ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’के प्रमुख नेता तथा आधुनिक उड़ीसा के निर्माताओं में से एक.

निधन

2021-गुरमीत बावा- प्रसिद्ध पंजाबी गायिका थीं.

2009- कल्याण मल लोढ़ा- प्रसिद्ध शिक्षाविद्, हिंदी लेखक, साहित्यिक आलोचक और समाज सुधारक थे.

1970- चंद्रशेखर वेंकट रामन- भारतीय वैज्ञानिक थे.

1921- अविनाशलिंगम चेट्टियार – भारतीय अधिवक्ता, गाँधीवादी नेता, राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानियों में एक थे.

1908- सत्येंद्रनाथ बोस- प्रसिद्ध क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी थे.

1517- सिकन्दर शाह लोदी – बहलोल लोदी का पुत्र और दिल्ली का सुल्तान था.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व दूरदर्शन दिवस

नवजात शिशु दिवस (सप्ताह)

राष्ट्रीय औषधि दिवस (सप्ताह)

राष्ट्रीय एकता दिवस (सप्ताह)

—————

पाश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now