भोपाल, 7 नवम्बर . राज्य सरकार द्वारा भोपाल गैस पीड़ितों और उनके बच्चों को आयुष्मान ‘निरामयम’ मध्यप्रदेश योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसके तहत गैस पीड़ितों एवं उनके बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं. अब तक 19 हजार 317 से अधिक गैस पीड़ितों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं. यह जानकारी गुरुवार को जनसंपर्क अधिकारी घनश्याम सिरसाम ने दी.
उन्होंने बताया कि गैस पीड़ित मरीजों एवं उनके बच्चों को भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के अधीन संचालित 6 अस्पतालों एवं 9 औषधालयों में सभी प्रकार के उपचार एवं आवश्यकतानुसार सुविधाएँ निःशुल्क दी जा रही हैं. साथ ही आयुष्मान भारत ‘निरामयम’ मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी अनुबंधित अस्पतालों में भी गैस पीड़ितों को उपचार सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं. विशेष प्रकरणों में इस योजना में निर्धारित पैकेज के अतिरिक्त इलाज पर खर्च होने पर संबंधित अस्पताल को उसकी प्रतिपूर्ति गैस राहत विभाग द्वारा की जाती है. गैस पीड़ित मरीज एवं उनके बच्चों को किडनी, लीवर ट्रॉन्सप्लांट एवं अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियों के उपचार के लिये विशेष प्रकरण मानते हुए मरीजों को आवश्यकतानुसार इलाज की सुविधा भी दी जा रही है.
इसके अलावा भोपाल गैस पीड़ित मरीजों एवं उनके बच्चों को कैंसर के उपचार के लिये गैस राहत विभाग द्वारा तीन निजी अस्पतालों एवं एम्स भोपाल के साथ अनुबंध भी किया गया है. यहां पीड़ितों को कैंसर के उपचार की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है.
गैस राहत विभाग के अधीन संचालित सभी अस्पतालों में गैस पीड़ित मरीजों एवं उनके बच्चों के उपचार के लिये अत्याधुनिक इमरजेंसी यूनिट सातों दिन 24 घंटे संचालित की जा रही हैं. गैस पीड़ित मरीजों एवं उनके बच्चों के किडनी रोग (सी.के.डी.-4) व अतिगंभीर मरीजों के उपचार के लिये कमला नेहरू अस्पताल, भोपाल में डायलिसिस यूनिट की स्थापना भी की गई है. इसमें 13 डायलिसिस मशीनें लगाकर मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है.
गैस पीड़ित विधवाओं (कल्याणी), (जिनको राज्य शासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती हैं), को इस पेंशन राशि के अलावा भोपाल गैस राहत विभाग द्वारा एक हजार रूपये प्रतिमाह अतिरिक्त पेंशन भी दी जा रही है. वर्तमान में करीब 4 हजार 406 गैस पीड़ित विधवाओं (कल्याणियों) को यह पेंशन दी जा रही है.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
न्यूजीलैंड आगामी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के 'बैजबाल' हमले के लिए तैयार
बुलेट को उसकी औकात दिखाने आ रही New Rajdoot 350, दमदार इंजन और फीचर्स से मचाएगी धमाल!
टैरो राशिफल, 8 नवंबर 2024 : धन योग से मिथुन, कन्या समेत 4 राशियों के जातक पाएंगे करियर में बड़ी सफलता, बढ़ेगा आपका मान सम्मान, पढ़ें 8 नवंबर का टैरो राशिफल
गिरते बाजार में भी मुनाफा दे रहा Aditya Birla Sun Life शेयर; 6 महीने में 45% रिटर्न, एक्सपर्ट बोले– और बढ़ेगा भाव!
India vs South Africa: पहले T20 मुकाबले पर बारिश का साया, क्या रद्द हो जाएगा मैच?