भीलवाड़ा, 16 नवंबर . भीलवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को मंगरोप थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक बिना नंबर की टाटा टैंपो में बने गुप्त चैंबर से 141 किलो 890 ग्राम डोडा-चूरा जब्त किया है. जब्त माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 21 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
मंगरोप थाना प्रभारी विवेक हरसाना ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नेशनल हाईवे-48 पर मंडपिया स्टेशन के निकट नाकाबंदी की गई थी.
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर की टाटा पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक नाकाबंदी को तोड़ते हुए अजमेर रोड की ओर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोका और उसमें सवार दो युवकों को हिरासत में लिया.
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान जोधपुर निवासी उमाराम (25) पुत्र भगाराम और राधेश्याम (22) पुत्र जोगाराम के रूप में हुई. दोनों ने पूछताछ में टालमटोल रवैया अपनाया, जिसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली. टैंपो की ट्रॉली में एक गुप्त चैंबर मिला, जिसमें डोडा-चूरा छिपा हुआ था. जब्त डोडा-चूरा का वजन 141 किलो 890 ग्राम निकला.
पुलिस ने डोडा-चूरा और वाहन को जब्त कर दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले से जुड़े अन्य नेटवर्क का पता लगाया जा सके. इस कार्रवाई को सफल बनाने में थाना प्रभारी विवेक हरसाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. टीम में कांस्टेबल शांतिलाल, सुरेश कुमार, सचिन, दिनेश कुमार, रूप सिंह, राजकुमार और भगवानलाल शामिल थे.
इसके बाद भीलवाड़ा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. एसपी धर्मेंद्र सिंह ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. एसपी धर्मेंद्र सिंह ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. इस प्रकार की जागरूकता और सतर्कता से समाज को नशामुक्त बनाने में मदद मिलेगी.
—————
/ मूलचंद
You may also like
'बंटेंगे तो कटेंगे' से फुर्सत मिल जाए तो सीएम योगी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान दें : दानिश अली
दिल्ली में बचपन की यादें ताजा करेंगी मानुषी छिल्लर
उत्तराखंड से पलायन को रोकने के लिए पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देना होगा: सीएम योगी
आंध्र प्रदेश : पलनाडु में एक छात्रा ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर की खुदकुशी
काशी में द्वादश ज्योतिर्लिंग और 51 शक्तिपीठ का महा समागम 30 नवम्बर से