जम्मू, 11 नवंबर . जम्मू नॉर्थ विधानसभा के मुट्ठी गांव में सर्व स्वरूप चंडी माता सत्संग मंडली ट्रस्ट मुठ्ठी द्वारा रात्रि में जय माता दी भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. समस्त भक्तों ने जमकर झूमे तथा मातारानी के जयकारे लगाए. जागरण की शुरुआत मातारानी की ज्योत प्रज्वलन से की गई. कार्यक्रम में आए कलाकारों ने माता रानी के गीतों पर देवी भक्तों को रातभर झूमने पर मजबूर कर दिया. इस अवसर पर डायरेक्टर एसीबी जम्मू-कश्मीर श्री शक्ति पाठक जी ने ज्योत प्रज्वलन कर जागरण का आरंभ किया. इस दौरान सर्व स्वरूप चंडी माता सत्संग मंडली ट्रस्ट और स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर से माता की ज्योत का गगनभेदी जयकारों के साथ समर्पण किया. जागरण में स्थानीय कलाकारों ने मां की वंदना करते हुए भक्ति संगीत से उपस्थित लोगों को रातभर सराबोर किया. जागरण सुनने के लिए आए लोगों ने माता रानी के लिए चुनरी, नारियल, मिठाई और पूजन सामग्री भेंट की.
जम्मू शहर के कोने-कोने से भारी संख्या में महिला और पुरुष जागरण सुनने के लिए पहुंचे और रातभर माता के भक्ति गीतों का आनंद लिया. विश्व का कल्याण हो जैसे गगनभेदी नारों से माहौल भक्तिमय हो गया. इस मौके पर मुठ्ठी माता के जागरण के बाद एसीबी के डायरेक्टर शक्ति पाठक जी (आईपीएस), डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन जम्मू अशोक शर्मा, एसएसपी वरिंदर मन्हास, स्टेट अवॉर्डी महंत रोहित शास्त्री, एसपी रूरल बृजेश शर्मा और राजीव शर्मा को सम्मानित भी किया गया. महंत रोहित शास्त्री ने इस अवसर पर कहा कि मनुष्य को अपने दैनिक कार्यों से समय निकालकर भगवान की भक्ति में भी समय लगाना चाहिए, जिससे उसके जीवन का कल्याण संभव है.
इस अवसर पर सर्व स्वरूप चंडी माता सत्संग मंडली ट्रस्ट के सदस्य, जैसे अजय शर्मा, राजकुमार शर्मा, मनोहर लाल डोगरा, अजय शर्मा (छोटू), बॉबी खजूरिया, सुरिंदर शर्मा, वीर विक्रम आदित्य, अभिराज आदित्य शर्मा, अमित जामवाल, सुनील सिंह रायपुरिया, जानकार शर्मा, वरिंदर शर्मा, तुषार, राहुल शर्मा, साहिल शर्मा, विनोद शर्मा, पंकज शर्मा, संजीव शर्मा, अन्य समिति के सदस्य और भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
/ राहुल शर्मा
You may also like
क्यूबा में आया जोरदार भूकंप, 6.8 तीव्रता से हिली धरती, कई इमारतों को भारी नुकसान
Aaj Ka Rashifal 12 November 2024: देव उठनी एकादशी के दिन इन राशि वालों की किस्मत का खुलेगा ताला, करियर में मिलेगा सफलता
CBSE Date Sheet 2025: Strategies for Excelling in the New Exam Format
पीएम मोदी ने स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम को किया संबोधित, संत स्वामी ने जताया आभार
एलन मस्क की कंपनी में काम करने का शानदार मौका! हर घंटे मिलेंगे 5000 रुपये, ऐसे कर सकते हैं नौकरी के लिए आवेदन