धमतरी, 14 नवंबर .जिले में 14 नवंबर की सुबह नौ बजे से अधिकांश केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद इलेक्ट्रानिक काटा की पूजा-अर्चना कर शुरूआत हुई. पहले ही दिन पूरे जिले में काफी धीमी गति से धान की खरीद की शुरूआत हुई. पहले दिन सभी 100 केंद्रों में 2533 किसानों से एक लाख 7937 क्विंटल् धान 7,937.60 क्विंटल धान की खरीद करना था, जो नहीं हो पाया. जिलेभर के सभी केन्द्रों में 1848 किसानों से 65548.80 क्विंटल ही धान की खरीद हो पाई.
जिला मुख्यालय धमतरी से लगे खरीद केंद्र अछोटा, लोहरसी, कसावाही, सोरम, देमार समेत जिले के सभी 100 केन्द्रों में सुबह से ही समर्थन मूल्य पर धान बेचने किसान उत्साह के साथ ट्रेक्टर-ट्राली और बैलगाड़ी में धान भरकर केन्द्र पहुंचे. फड़ों में धान को किसानों ने अलग-अलग जगहों पर बेचने के लिए बोरियों से निकाले. तत्पश्चात निर्धारित समय सुबह नौ बजे से केन्द्रों में किसानों के धान और इलेक्ट्रानिक काटा पर उपस्थित जनप्रतिनिधि, किसान और सहकारी अधिकारी-कर्मचारियों ने गुलाल लगाकर पूजा-अर्चना कर समर्थन मूल्य पर किसानों के धान के खरीद की शुरूआत की. निर्धारित समय तक जिलेभर के 100 केंद्रों में 1848 किसानों से 65548.80 क्विंटल धान की खरीद हुई.
धमतरी ब्लाक के धान खरीद केन्द्र सोरम में समर्थन मूल्य पर धान बेचने पहुंचे पांच किसानों के धान में अधिक नमी पाया गया. जिन किसानों का धान नमी मापक यंत्र में जांच पर 22 से 23 प्रतिशत नमी मिला, ऐसे किसानों के धान को वापस लौटा दिया गया. ये सभी किसान अपना धान नमी दूर होने के बाद बेच सकेंगे. प्रबंधक खोरबाहराराम साहू ने बताया कि ये किसान नमी दूर होने के बाद अपना धान बेच सकते हैं.
कलेक्टर नम्रता गांधी ने 14 नवंबर को जिले के धान उपार्जन केन्द्र अछोटा, माकरदोना और लीलर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चालू खरीफ विपणन वर्ष में जिले की सभी 100 उपार्जन केंद्रों में किसानों की सहूलियत का ध्यान रख तय मापदंड अनुरूप धान खरीद करने पर बल दिया. उपार्जन केन्द्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुनिश्चित करने कहा कि पुराने बारदाने को पलटकर उस पर मार्का लगाए. स्थल मुआयना के दौरान चबूतरा, डेनेज, बैनर-पोस्टर, पेयजल, माईक्रो एटीएम, स्टेक, तिरपाल, टोल फ्री नंबर, कांटा-बांट सत्यापन, नमी मापक यंत्र, प्राथमिक उपचार किट इत्यादि सहित अन्य व्यवस्थाओं की केंद्र प्रभारी से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
Vivo X200 Series Set for Global Debut: Malaysia First, India Next
कांग्रेस ने प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू का जन्मदिन मनाया, किया मां गंगा का पूजन
मदिरा उपभोक्ता की सहूलियत का ध्यान रखते हुए व्हाट्सएप नम्बर जारी
अनुराग के परिजनों से मिलने पहुंचे राज्य मंत्री सोहन लाल श्री माली ,परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा
युवा चीनी धावकों ने अपनाया 'मैराथन जीवन'