ब्रैम्पटन, 04 नवंबर . समूची दुनिया में ‘मिनी पंजाब’ के नाम से मशहूर कनाडा में फिर हिन्दुओं की आस्था पर चोट की गई है. खालिस्तान समर्थकों ने इस बार ब्रैम्पटन में हिन्दू सभा मंदिर को निशाना बनाया है. इन लोगों ने हिन्दू श्रद्धालुओं के साथ जमकर मारपीट की. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हमले की कड़ी निंदा की है.
हिन्दू कैनेडियन फाउंडेशन के आधिकारिक एक्स हैंडल पर जारी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि खालिस्तान समर्थक ब्रैम्पटन के हिन्दू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर रहे हैं. हिन्दू कैनेडियन फाउंडेशन गैर लाभकारी संगठन है. यह कनाडा में हिन्दू समुदाय के लिए काम करता है. संगठन ने एक्स पर कहा कि खालिस्तानी आतंकवादियों ने बच्चों और महिलाओं पर हमला किया.
ओटावा में भारतीय उच्चायोग का इस घटना पर बयान आया है. उच्चायोग ने कहा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर और काउंसुलर कैंप के बाहर भारतविरोधी तत्वों का हिंसक व्यवधान बेहद निराशाजनक है. हम भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा के लिए भी बहुत चिंतित हैं. कनाडा के प्रमुख विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे ने हिन्दू सभा मंदिर पर हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि कनाडा हिंदुओं की रक्षा नहीं कर पा रहा.
टोरंटो के सांसद केविन वुओंग ने भी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कनाडा आज कट्टरपंथियों के लिए सुरक्षित जगह बन गया है. कनाडा के नेता हिन्दुओं की रक्षा करने में विफल रहे हैं, ठीक उसी तरह जैसे वे ईसाई और यहूदी कनाडाई लोगों की रक्षा करने में विफल रहे.
/ मुकुंद
You may also like
Tulsi Vivah 2024 इस दिन होगा भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह, एक क्लिक में जानें शुभ मुहूर्त
US Election Results 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने रच दिया इतिहास, पीएम मोदी ने कहा- 'बधाई हो दोस्त'
Dev Uthani Ekadashi 2024: इस दिन रखा जाएगा देव उठनी एकादशी का व्रत, जानिए तिथि, शुभ मुहू्र्त और पूजा विधि
Bikaner में युवक की पीट-पीटकर हत्या, लोगों में सनसनी
यूपी के हरदोई में दर्दनाक हादसा, महिलाओं-बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, डीसीएम और ऑटो के बीच भिड़ंत