Top News
Next Story
NewsPoint

पर्यटन गतिविधियों के विस्तार और निर्माण की योजना बनाएं : राज्य मंत्री लोधी

Send Push

– 2047 का विज़न डॉक्यूमेंट तैयार करने के निर्देश

– राज्य मंत्री लोधी ने ली राज्य पर्यटन विकास निगम की समीक्षा बैठक

भोपाल, 13 नवम्बर . पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप 2047 का विज़न डॉक्यूमेंट तैयार करें. विज़न डॉक्यूमेंट में पर्यटन गतिविधियों के विस्तार और निर्माण की योजना बनाएं, जिससे प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ साथ सभी पर्यटकों को उच्च श्रेणी का पर्यटन अनुभव भी मिले. यह निर्देश राज्य मंत्री लोधी ने बुधवार को पर्यटन राज्य विकास निगम में समीक्षा बैठक के दौरान दिए. राज्य मंत्री लोधी ने कहा कि पर्यटकों की संतुष्टि हमारी सर्वोच्च प्राथमिका है. पर्यटकों के द्वारा दिए जा रहे रिव्यू का विशेष ध्यान दे. होटल में सुझाव के लिए बॉक्स रखें. अतिथियों की रिव्यू की मॉनिटरिंग के लिए स्टेट लेवल डैशबोर्ड बनाएं. पॉजिटिव रिव्यू को वेबसाइट पर प्रदर्शित करें . नेगेटिव रिव्यू को गंभीरता के लेकर होटल की सुविधाओं में सुधार करें.

राज्य मंत्री लोधी ने निर्देश दिए कि होटल में स्थानीय व्यंजनों को परोसा जाए. क्षेत्रीय और स्थानीय व्यंजनों को मेनू में प्रमुखता से शामिल करे और प्रचारित करें. नर्मदापुरम में होने वाली रीजनल इन्वेस्टर समिट में अतिथियों को स्थानीय और मिलेट व्यंजन परोसे. प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए होटलों की संख्या और कमरों में वृद्धि करें. पुराने होटलों का मूल्यांकन कर उन्हें रेनोवेट करने की योजना बनाए. कम ऑक्युपेंसी वाले होटलों और संपत्तियों के उचित निराकरण की योजना बनाए. सैर-सपाटा के आवंटन की प्रक्रिया को एक माह में पूर्ण करें.

राज्य मंत्री लोधी ने कहा कि हनुवंतिया प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां अधिक संख्या में होटल और रिजॉर्ट निर्माण की योजना बनाएं. इसके साथ अधिक से अधिक पर्यटन गतिविधियों का संचालन करें ताकि वर्षभर पर्यटक हनुवंतिया आ सकें. धार्मिक लोक के निर्माण और पर्यटन सुविधाओं के विकास कार्यों को प्रमुखता से समय सीमा में पूरा करे.

उन्‍होंने निर्देश दिए कि पर्यटन निगम के अधिकारी और कर्मचारियों की मृत्यु होने पर दी जाने वाली अनुग्रह सहायता राशि 50 हजार से दुगनी कर एक लाख रुपए की जाएं. राज्य मंत्री लोधी को प्रेजेंटेशन के माध्यम से पर्यटन निगम की संपत्तियों, गतिविधियों, उपलब्धियों, नवाचारों के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों की स्थिति से अवगत कराया गया. इस अवसर पर प्रबंध संचालक राज्य पर्यटन विकास निगम इलैया राजा टी. सहित पर्यटन निगम के अधिकारी उपस्थित रहें.

/ उम्मेद सिंह रावत

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now