Top News
Next Story
NewsPoint

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का चार सूत्री मांगों को लेकर हाेगा धरना प्रदर्शन

Send Push

धमतरी, 5 नवंबर .छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और कल्याण संघ के पदाधिकारी व सदस्य पांच नवंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. मांगे पूरी नहीं होने पर भविष्य में उग्र प्रदर्शन करने की बातें कही है.

संघ के जिलाध्यक्ष रेवती वत्सल ने कहा कि आगामी आठ नवंबर को धमतरी जिले के गांधी मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि उनकी मांगों को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है. शासन-प्रशासन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं पर कई काम थोप रहे हैं, इससे उनके ऊपर काम का दबाव बढ़ रहा है. लगातार काम करते त्रस्त आ चुके हैं. चाहे वह डोर-टू-डोर सर्वे हो या ओबीसी सर्वे. अभी जाति प्रमाण पत्र के लिए जिन शिक्षकों को दिया गया था वह कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सिर्फ धमतरी जिले में दिया जा रहा है. इससे काम का बोझ उन पर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. सिर्फ कार्य कराया जा रहा है. अतिरिक्त राशि या मानदेय कुछ भी नहीं दिया जा रहा. जबकि अन्य जिलों में इस तरह काम का दबाव नहीं है. जिले में 1116 आंगनबाड़ी केंद्र है. जिसमें लगभग 2202 कार्यकर्ता और सहायिका कार्यरत है. मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को पूर्ण आंगनबाड़ी में तब्दील कर दिया गया है. काम के बोझ से त्रस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी कई मांगों को लेकर अब आंदोलन करेंगी. कलेकट्रेट पहुंचने वालों में मीना विश्वकर्मा, केकती साहू, सविता साहू, पुष्पा साहू, थनवारिन मेश्राम सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल है.

इन मांगों को लेकर आंदोलन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की मांग है कि उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित करते तक 21000 रुपये मानदेय दिया जाए. प्रति वर्ष 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी किया जाए. तत्काल पर्यवेक्षक भर्ती किया जाए. इसमें कार्यकर्ताओं को 50 प्रतिशत लाभ में योग्यता के आधार पर शत प्रतिशत पर्यवेक्षक पद पर भर्ती किया जाए. सहायिकाओं के मानदेय में कार्यकर्ताओं के मानदेय से 80 प्रतिशत वृद्धि की जाए. कार्यकर्ता और सहायिका को सेवा समाप्ति के बाद 10 लाख रुपये एकमुश्त राशि दी जाए.

/ रोशन सिन्हा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now