लखनऊ, 09 नवम्बर . नितिश भारद्दाज, फहाद खान और सिद्दांत सिंह की स्टिक से निकले दो-दो गोलों के दम पर लखनऊ हॉस्टल ने राज्य स्तरीय हनुमान कप हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया. फाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को 7-1 गोल से मात दी. वीर शिवाजी हॉकी अकादमी की तरफ से हुए टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला विजंयतखंड स्थित मोहम्मद शाहिद स्टेडियम पर खेला गया. विजेता को 50 हजार रुपये नकद और उपविजेता को 30 हजार की राशि के अलावा हर मैच के प्लेयर ऑफ द मैच को एक हजार रुपये दिए गए.
खेल की शुरुआत से ही लखनऊ हॉस्टल ने आक्रामक रुख अपना लिया था. छठवे मिनट में नितिश ने फील्ड गोल कर टीम का खाता खोला. लखनऊ हॉस्टल को दसवें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉनर्र को सिद्दांत सिंह ने गोल में बदला. नितिश ने 25वें मिनट में एक दफा फिर गोल करने की कमान संभाली और फील्ड गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया. इसके बाद 29वें मिनट में सिद्दांत ने तो 35वें मिनट में फहाद खान ने गोल कर लखनऊ हॉस्टल को 5-0 की बढ़त दिला दी. हालांकि, एक मिनट बाद 36वें मिनट में स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए एकलौता गोल मो. दानिश ने किया. लखनऊ हॉस्टल से फिर पलटवार करते हुए 37वें मिनट में फहाद खान ने और 43वें मिनट में केतन कुश्वाहा ने गोल कर टीम का स्कोर 7-1 पहुंचा. इसी स्कोर पर मुकाबला खत्म हुआ.
इस दौरान सिद्दपीठ हनुमत निवास पीठाधीश्वर आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण महाराज, खादी ग्रामोद्योग के सीईओ उज्जवल कुमार और गेल इंडिया के स्वतंत्र निदेशक चौधरी शेर सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. वीर शिवाजी हॉकी अकैडमी के अध्यक्ष गौरव अवस्थी की निगरानी में टूर्नामेंट हुआ.
/ उपेन्द्र नाथ राय
You may also like
Tulsi Vivah Rangoli Design: तुलसी विवाह के दिन आंगन को रंगोली से सजाएं, यहां देखें सरल और सुंदर डिजाइन
Khatu Shyam Ji Birthday Photo, Aarti And Bhajan: खाटू श्याम जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर देखें इनकी आरती, भजन और फोटोज
चेक बाउंस मामले में Supreme Court का बड़ा फैसला, हाई कोर्ट का फैसला हुआ निरस्त।
बिहार के सीवान सहित 6 राज्यों में NIA की छापेमारी, अलकायदा से जुड़े नेटवर्क की तलाश, जानिए रेड में क्या मिला
चीफ ऑफ स्टॉफ के बाद NSA पद के लिए ट्रंप ने ढूंढ लिया चेहरा, माइक वाल्ट्ज होंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार