– ग्यारह हजार मातृ शक्तियों की दुरदुरिया पूजा
अयोध्या, 7 नवंबर . महात्मा भरत जी की तपोभूमि, भरत कुंड पर गुरुवार से शुरू हुए भरतकुंड महोत्सव का शानदार आगाज हुआ. महोत्सव की शुरुआत 11000 मातृ शक्तियों के दुरदुरिया पूजन से हुई, जिसमें सुबह होते ही महिलाओं का जनसैलाब भरत कुंड पर उमड़ पड़ा. 11 से 12000 महिलाएं इस पूजन में सम्मिलित हुईं.
उप जिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी और क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर पूर्व मेयर अयोध्या ऋषिकेश उपाध्याय, भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, और रघुकुल फाउंडेशन के रमेश चंद्र मिश्र ने भरत जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके बाद, अतिथियों ने अपने हाथों से 11000 माताओं और बहनों को दुरदुरिया पूजन के लिए लाई चना और गुड़ वितरित किया. महोत्सव के अध्यक्ष, डॉ. अंजनी कुमार पांडेय और अन्य आयोजकों ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान किए.
विशेष आकर्षण के रूप में, रघुकुल फाउंडेशन के सहयोग से 121 फीट लंबी अगरबत्ती का प्रज्वलन किया गया, जिसे सभी अतिथियों ने मिलकर जलाया. इसकी महक और ज्योति ने कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्र को भी रोशन कर दिया.सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. शाम को छठ पूजा के अवसर पर भरत कुंड के सभी घाटों को सजा दिया गया, जहां महिलाओं ने छठ मैया के गीत गाते हुए पूजा संपन्न की. संस्कृति विभाग से आई कलाकार, प्रकृति यादव ने छठ गीतों की प्रस्तुति दी और बाराबंकी से आई टीम ने मयूर नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया. महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने में भरतकुंड और मांडवी मंच फाउंडेशन के वालंटियरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें सुधीर कुमार, रोहित शर्मा, राजकिशोर पांडेय, सतीश राय, मीरा दुबे, नेहा तिवारी, विजय सिंह, चंद्रशेखर तिवारी और अन्य कार्यकर्ताओं ने समर्पण के साथ कार्य किया. इस अवसर पर रघुकुल फाउंडेशन साइकिल अगरबत्ती के रमेश चंद्र मिश्र और दीपक शुक्ला सहित कई प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे.
/ पवन पाण्डेय
You may also like
अभाविप चुनाव: गोरखपुर के प्रो. राजशरण शाही पुन: बने राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंदौर के डॉ वीरेन्द्र सिंह सोलंकी बने राष्ट्रीय महामंत्री
फडणवीस ने संविधान और बाबासाहेब का अपमान किया, महाराष्ट्र की जनता चुनाव में BJP को करारा जवाब देगी: राहुल गांधी
आम जनता के लिए वरदान बना जन औषधि केंद्र, कम कीमत पर खरीद पा रहे दवाएं
Sambhal : संभल में पति को छोड़कर प्रेमी से कर रही थी शादी, ऐन वक्त पर दूल्हे ने कर डाली ऐसी डिमांड टूट गई शादी
Tonk में नाबालिग लड़की से बलात्कार का प्रयास