Top News
Next Story
NewsPoint

यदि हम बंटेंगे, तो आलमगीर आलम ही राजा बनेगा: हिमंता बिस्वा सरमा

Send Push

रांची, 12 नवम्बर . असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के झारखंड सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि यदि हम बंटेंगे तो आलमगीर आलम ही राजा बनेगा. यदि एक समुदाय के लिए स्कूल शुक्रवार को बंद हो सकता है, तो हिंदुओं के लिए मंगलवार को क्यों नहीं हो सकता? इस सरकार के मालिक आलमगीर आलम जैसे लोग हैं, इसलिए शुक्रवार को स्कूलों को बंद किया जाता है.

वे मंगलवार को खिजरी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सरमा ने कहा, इस बार झारखंड का चुनाव हमारे देश और समाज के लिए महत्वपूर्ण है. झारखंड चुनाव की चर्चा पूरे देश में हो रही है. क्योंकि, यहां घुसपैठ का मुद्दा सबसे बड़ा है. आज रांची में ईडी ने कई जगहों पर रेड की. इसमें घुसपैठियों से जुड़े दस्तावेज बरामद किये गये. आज साहिबगंज और पाकुड़ जैसे जिलों में लगातार घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. साहिबगंज जिले में मुस्लिमों की संख्या 35 प्रतिशत तक पहुंच गयी है. प्रदेश में लगातार घुपैठिए बढ़ रहे हैं, जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है लेकिन झामुमो-कांग्रेस-राजद की गठबंधन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हेमंत सरकार लगातार घुसपैठियों को संरक्षण देने का काम कर रही है लेकिन जब 23 तारीख को एनडीए की सरकार बनेगी तो, एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर झारखंड से बाहर निकालने का काम करेंगे. आज झारखंड के कई जिलों में एक विशेष समुदाय के लिए शुक्रवार को स्कूलों को बंद किया जाता है.

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, हेमंत सोरेन सरकार ने पहले युवाओं के लिए 5 लाख नौकरी का वादा किया था लेकिन अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. युवाओं के 5 हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया लेकिन पूरा नहीं किया. प्रदेश के लोगों को शादी में सोने का सिक्का और 51 हजार देने का वादा किया था लेकिन वो सोना आलमगीर आलम के घर भेजा गया. इसके बाद ईडी ने जब छापेमारी की तो, करोड़ों में नोटों के पहाड़ बरामद हुए. रोजगार देने के नाम पर पेपर लीक किये गये, उन पेपर को लाखों में बेचा गया और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया. उन्होंने कहा कि आज स्कूलों में शिक्षक नहीं है और अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं. भाजपा ने वादा किया है, जो प्रदेश में 2 लाख 87 हजार पद खाली पड़े हैं उनको भरा जायेगा. गरीब के बच्चों को बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी देने का काम करेंगे. उन्होने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपना वोट बंटना नहीं चाहिए.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now