Top News
Next Story
NewsPoint

फरीदाबाद : बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण सबके लिए चिंता का विषय : विक्रम सिंह

Send Push

डीसी बोले, ग्रेप-थ्री नियमों की सख्ती से पालना जरूरी

फरीदाबाद, 16 नवंबर . फरीदाबाद जिले में प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रेप तीन के नियमों की सख्ती से पालना करने के डीसी विक्रम सिंह ने प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए है.

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण हम सबके लिए चिंता का विषय है, जिसका हमारे स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है. वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ग्रेप नियमों की सख्ती से पालना करना बेहद जरूरी है.

डीसी ने केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से फरीदाबाद सहित एनसीआर क्षेत्र में लागू किए गए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) थ्री के तहत संबंधित विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा सभी जिलावासी वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने वाले उपायों में सक्रिय रूप से भागीदार बनें. जिला में ग्रेप तीन की पाबंदी लागू हो गई हैं, जिसके लिए हमें प्रदूषण नियंत्रण उपायों को पूरी गंभीरता से अपनाना होगा. डीसी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहरी निकायों, एसएसआईआईडीसी सहित अन्य संबंधित विभागाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए कि वे जिला में बढ़ते प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाएं.

सभी विभाग जिला में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक को नियंत्रित रखने लिए जमीनी स्तर पर मिलकर काम करें. सभी ताजा व खुली हवा में सांस ले सकेंगे. प्रदूषण को लेकर एनजीटी की गाइडलाइन पूरी तरह से स्पष्ट और सख्त है. डीसी ने कहा केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले फरीदाबाद सहित साथ लगते जिलों में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए विस्तार से दिशा निर्देश आदेश जारी किए गए हैं. विभागों को उनकी जिला में सख्ती से पालना सुनिश्चित करानी होगी.

संबंधित विभागाध्यक्ष नोडल अधिकारी की नियुक्ति करते हुए नियमित रूप से एटीआर भिजवाना सुनिश्चित करें. डीसी ने नगर निगम, एसएसआईआईडीसी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एचएसवीपी, खनन, निर्माण कार्य से जुड़े विभागों को निर्देश दिए कि वे जिला में कंस्ट्रक्शन साइट व औद्योगिक इकाइयों की नियमित रूप से विजिट करते हुए चेकिंग करें और ग्रेप नियमों की अनदेखी, अनियमितताएं व कोताही पाए जाने पर उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए तत्काल कार्रवाई करें. हाई डस्ट क्षेत्र को चिह्नित करते हुए जरूरी कदम उठाए जाएं. वहीं कूड़े के ढेरों में आगजनी की मॉनिटरिंग की जाए,सभी प्रमुख सडक़ों पर जहां यातायात ज्यादा है.

ऐसे स्थानों पर नियमित रूप से पानी छिडक़ाव करवाया जाए. आरडब्लूए व अन्य एसोसिएशन से संपर्क करते हुए ग्रेप तीन के नियमों की पालना कराई जाए. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को कंस्ट्रक्शन साइट, औद्योगिक इकाइयों का औचक निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. शहरी क्षेत्र में स्प्रिंकलर के जरिए नियमित रूप से पानी का छिडक़ाव कराने के निर्देश भी दिए.

/ -मनोज तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now