नई दिल्ली, 16 नवंबर . उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़कों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी राकेश पावरिया ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात 9:30 बजे सुंदर नगरी इलाके के मुर्गा मार्केट के पास एक युवक पर धारदार हथियार से हमले की सूचना मिली. सूचना मिलते ही नंद नगरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की पहचान मनीष उर्फ राहुल के तौर पर हुई है. उसके गले में धारदार गुप्ती घोपा गया था. पूछताछ में मृतक के चाचा किशन कुमार ने बताया कि घायल मनीष प्राइवेट काम करता है. शुक्रवार रात किसी बात को लेकर सलमान और उसके भाई अरबाज मनीष के साथ मारपीट कर रहे थेए तो उन्होंने बीच बचाव कर दिया. कुछ देर बाद सलमान और उसका भाई अरबाज वापस आया और अरबाज ने मनीष को पकड़ लिया, सलमान ने धारदार हथियार (गुप्ती) से उसकी गर्दन के दाहिने हिस्से पर वार कर दिया. आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.
डीसीपी ने बताया कि घायल मनीष को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि किशन कुमार की शिकायत पर हत्या का मुकदमा नंद नगरी थाने पुलिस ने दर्ज किया. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने आरोपितों के ठिकाने पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उन्होंने मनीष की हत्या क्यों की.
डीसीपी ने बताया कि आरोपित सलमान चाय दुकान पर काम करता था, जबकि अरमान मजदूरी करता है. मृतक मनीष की पत्नी रश्मि ने बताया कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर उनके पति की हत्या की गई है. मोहल्ले में कुछ लड़के लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. मनीष ने ऐसा करने से मना किया तो लड़कों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस हत्या में कई लोग और शामिल हैं.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
Gold and silver price: बहुत ही गिर गया हैं दोनों धातुओं का भाव, ये है कीमत
महाराष्ट्र में गूंज रहा है- भाजपा-महायुति के साथ गति है, गति के साथ महाराष्ट्र प्रगति कर रहा है : नरेन्द्र मोदी
भाजपा ने कांग्रेस पर वोट जिहाद करने का लगाया आरोप
छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या
क्या होता है ECHS और CGHS कार्ड, जान लें कितने रुपये तक का करवा सकते हैं इलाज