Top News
Next Story
NewsPoint

जनता नहीं चाहती कि सपा का गुंडाराज कायम हो : केशव प्रसाद मौर्य

Send Push

प्रयागराज, 16 नवम्बर . फूलपुर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में त्रिवेणी संगम झूंसी में आयोजित सामाजिक सम्पर्क एवं संवाद कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 व 2017 के पूर्व वाली सरकार से वर्तमान सरकार की तुलना में अधिक विकास दिख रहा है. इसलिए जनता नहीं चाहती कि सपा का गुण्डाराज पुनः कायम हो.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज प्रदेश की जनता नहीं चाहती है कि फिर से सपा के गुंडाराज का शासन हो. सपा के शासन में गुण्डा, माफिया, दंगाइयों का ही बोल बाला था, जिससे लोग परेशान थे. आज सभी दंगाई, माफिया, गुण्डा या तो सुधर गये या जेल में हैं और इन गुण्डों के आका जेल में या परमात्मा के पास चले गये.

यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है. यह चुनाव 2027 का सेमीफाइनल चुनाव है. लोकसभा चुनाव में दुष्प्रचार से लोगों को अपने माया जाल झूठ के पुलिंदे से तैयार स्लोगन संविधान खतरे में है, हर महिलाओं को महीने में एक हजार खटाखट फटाफट खाते में भेजने के आश्वासन से कुछ सीटें मिलीं तो गुब्बारे की तरह फूल गये. अब गुब्बारे फूटने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में फूलपुर विधानसभा की सबसे बड़ी और शानदार जीत होगी और सपा की नींद उड़ जाएगी.

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि तीन करोड़ लोगों को पीएम आवास अब तक मिल चुका है. पीएम मोदी का फैसला है कि अब कोई भी व्यक्ति बिना घर के नहीं रहेगा. घर के साथ आयुष्मान भारत कार्ड पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की भी सुविधा के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत मुफ्त राशन भी उपलब्ध हो रहा है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार से हर घर हर परिवार को सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ मिल रहा है. अब डबल इंजन की सरकार की हर घर नल से जल पहुंचाने का तेजी से काम हो रहा है.

जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि 17 नवम्बर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 12ः30 बजे ढोकरी फूलपुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसके अलावा दोपहर 2ः30 बजे सेंट्रल एकेडमी स्कूल झूंसी में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर सांसद प्रवीण पटेल, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, सांसद अमरपाल मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष वी के सिंह, पूर्व उपमहापौर लल्लू लाल कुशवाहा, उत्तर मौर्य, त्रयंबक त्रिपाठी, रणजीत सिंह, राजेश केसरवानी, बृजेश त्रिपाठी, मनोज कुमार कुशवाहा आदि उपस्थित रहे.

—————

/ विद्याकांत मिश्र

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now