जोधपुर, 12 नवम्बर . शहर में फर्जी पारले प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी का पर्दाफाश किया गया है. पंकज कन्फेक्शनरी नामक कंपनी में पारले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की चॉकलेट्स के नाम और लोगो की नकल करके नकली चॉकलेट बनाई जा रही थी. यह कंपनी पारले प्रोडक्ट्स के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क और कॉपीराइट स्टाइल की हूबहू नकल कर चॉकलेट्स बाजार में बेच रही थी, जो बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय व प्रसिद्ध चॉकलेट्स की डुप्लीकेसी है.
पारले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की कानूनी सलाहकार फर्म नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन और विजय सोनी द्वारा इस मामले में कार्रवाई करवाई गई है. कंपनी को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि जोधपुर में बोरानाडा में एग्रो फूड पार्क के पास स्थित पंकज कन्फेक्शनरी कंपनी पारले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रसिद्ध ब्रांड नेम और लोगो की नकल करके नकली चॉकलेट्स बना रही है. इन नकली उत्पादों की पैकेजिंग और डिज़ाइन पारले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेडमार्क से मिलती-जुलती थी, जिससे उपभोक्ताओं को धोखा मिल रहा था. इसके बाद पारले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय में नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ताओं द्वारा वाद दायर किया. न्यायालय द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर श्याम स्वरूप गौड़ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से पंकज कन्फेक्शनरी के परिसर पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में नकली चॉकलेट्स जब्त की. जांच में पाया गया कि चॉकलेट्स पारले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का उल्लंघन करते हुए बेची जा रही थी. इस उत्पाद को सील कर दिया गया है. इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद हो रही चॉकलेट्स को जब्त किया गया.
/ सतीश
You may also like
वीडियो: 'गद्दार' कहे जाने से नाराज शिंदे ने गुस्से में रैली रोकी और कांग्रेस दफ्तर चले गए
जेम्स एंडरसन ने 2025/26 एशेज में इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर को अहम हथियार बताया
Indian Model Sexy Video: मॉडल भाभी की कातिल अदाओं ने फैंस को बनाया दीवाना, सेक्सी वीडियो हुआ वायरल
बागपत में युवक की पीट -पीटकर हत्या
अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार पकड़ा, 118 सिलेंडर जब्त