जयपुर, 15 नवंबर . छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस में खलबली मच गई. आनन फानन में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. पुलिस ने छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर करीब चार घंटे तक सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के बाद कुछ भी नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली. इस सर्च अभियान में सात थानों की पुलिस शामिल रही. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को डिटेन कर लिया है.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल कंट्रोल रुम में आया था. इस पर कोतवाली और माणकचौक थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारियों के साथ अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया गया. सूचना मिलते ही बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड समेत पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली गई, लेकिन कहीं पर भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि छोटी चौपड़ पर बम रखा होने की सूचना कंट्रोल रुम ने दी थी. इस पर चार घंटे तक आस-पास के इलाके को खंगाला गया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला.
एडिशनल डीसीपी उत्तर प्रथम बजरंग सिंह ने बताया कि बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ पर बम रखा होने की सूचना कंट्रोल रुम से मिली थी. इस पर कोतवाली, माणकचौक सहित उसकी सर्किल के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ के आस-पास करीब 100 मीटर की दूरी में सर्च किया गया. सर्च में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके भय फैलाने के लिए बम की झूठी सूचना दी थी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे कंट्रोल रुम में एक फोन कॉल आया था. कॉल कर्ता ने छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. कंट्रोल रुम ने इसकी सूचना सम्बंधित थाना पुलिस को दी. सूचना पर सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान में कई थानों की पुलिस शामिल रही. सर्च में कुछ भी नहीं मिला. यह एक फेक कॉल थी.
गौरतलब है कि राजधानी जयपुर में पिछले कुछ माह में स्कूल-कॉलेज, अस्पताल और एयरपोर्टस को बम से उड़ाने की कई बार धमकी मिल चुकी है. सभी धमकियों के बाद जांच की गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. अक्टूबर महीने के अंत तक देश भर में 400 फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी थी. वहीं, जयपुर और जोधपुर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की भी लगातार धमकियां मिलती रही है. अप्रेल में होटल्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. जयपुर एयरपोर्ट को 6 बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.
—————
You may also like
एटीपी फाइनल्स : बोपन्ना और एब्डेन ने ग्रुप चरण में जीत के बाद अपनी साझेदारी तोड़ी
विपक्ष की आलोचनाओं के बावजूद भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी महायुति : एकनाथ शिंदे (आईएएनएस साक्षात्कार)
नेपाल में खाई में गिरा एसयूवी, आठ की मौत, पांच घायल
एक ही समय पर रोजाना रात को खुल जाती है नींद तो भूत प्रेत नहीं शरीर में होने वाले बदलाव हैं जिम्मेदार, जानें समाधान
BGT 2024-25 के लिए टीम इंडिया के साथ कब जुड़ेंगे मोहम्मद शमी, वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट