हैदराबाद, 16 नवंबर . आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के भाई और तेलुगू फिल्म अभिनेता नारा रोहित के पिता एन. राममूर्ति नायडू का शनिवार दोपहर को निधन हो गया. 72 वर्षीय राममूर्ति को हृदय संबंधी समस्याओं के कारण हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वर्ष 1994 में वह टीडीपी के टिकट पर चंद्रगिरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. राममूर्ति नायडू की पत्नी इंदिरा और बेटे नारा रोहित एवं गिरीश उनके साथ हैं. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने महाराष्ट्र का अपना चुनावी दौरा रद्द कर दिया है. चंद्रबाबू के बेटे और राज्य के मंत्री एन. लोकेश भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर हैदराबाद पहुंचे. राममूर्ति नायडू का अंतिम संस्कार रविवार को चित्तूर जिले के उनके पैतृक गांव नारावरिपल्ले में होगा.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पूर्व विधायक राममूर्ति नायडू के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और उनके परिजनों को साहस प्रदान करने की प्रार्थना की.
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने राममूर्ति नायडू के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि शोक से पीड़ित मुख्यमंत्री चंद्रबाबू के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.
————–
You may also like
देवेंद्र फडणवीस के बयान पर संजय राउत का पलटवार, बोले- चुनावी में हार देख वे धर्मयुद्ध की बात शुरू कर देते हैं
सीएम चंद्रबाबू नायडू के भाई राममूर्ति नायडू का निधन
झारखंडः नाला में प्रचार करने पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती, लोगों से की परिवर्तन की अपील
पीएम आवास के लिए लगा शिविर, जानकारी लेने पहुंच रहे लोग
राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण चार दिसंबर को