Top News
Next Story
NewsPoint

एचआरटीसी की एक दिन में रिकार्ड 3.10 करोड़ रूपये की कमाई

Send Push

शिमला, 05 नवंबर . हिमाचल पथ परिवहन निगम (एच.आर.टी.सी.) के राजस्व में बढ़ौतरी हाे रही है, जिसका लाभ आने वाले दिनों में निगम के कर्मचारियों को भी मिलेगा. दरअसल निगम ने एक दिन में रिकार्ड तोड़ कर 3.10 करोड़ रुपए की कमाई की है. निगम ने यह रिकार्ड कमाई 3 नवम्बर यानी भाईदूज पर की है. निगम का दावा है कि एक दिन यह 3.10 करोड़ की कमाई निगम के इतिहास में पहली बार हुई. इससे पहले निगम ने एक दिन में इतनी अधिक कमाई नहीं की है. निगम ने इस कमाई में से 78 लाख रुपए की सब्सिडी भी महिलाओं को भाई दूज पर फ्री यात्रा दी है. यदि महिलाओं को भाई दूज पर फ्री यात्रा की सुविधा न दी जाती तो यह कमाई रिकार्ड का 4 करोड़ होती है जोकि एक ऐतिहासिक कमाई मानी जाती.

निगम प्रबंधन अधिकारियों का कहना है कि इस रिकार्ड कमाई के पीछे निगम में पिछले डेढ साल हुए कई परिवर्तन और नए आयाम स्थापित करना है. जिसमें डिजिटल टिकटिंग सुविधा, ऑनलाइन टिकटों का भुगतान जिससे लोगों को अब खुले पैसों की समस्या खत्म हो गई है. इसके अतिरिक्त सफर से कुछ घंटे पहले ही ऑनलाइन बुकिंग सुविधा,निगम की कमाई पर दैनिक मॉनटिरिंग सहित अन्य कई बदलाव हैं जो निगम प्रबंधन ने पिछले डेढ साल में किए हैं.

बसों में डिजिटल परिवर्तन के कारण बढ़ा राजस्व: रोहन चंद ठाकुर

एक दिन में 3.10 करोड़ की रिकार्ड कमाई को लेकर एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर का कहना है कि यह रिकार्ड कमाई पिछले कारण निगम की बसों में डिजिटन परिवर्तन भी है. उन्होंने कहा कि भाई दूज पर महिलाओं को फ्री सेवा देने के बाद भी निगम 3.10 करोड़ की कमाई की. उन्होंने कहा कि दीवाली से पहले और बाद में निगम ने यात्रियों को उनके कर्म क्षेत्रों में पहुंचाने की पूरी कोशिश की है. निगम प्रबंधन भविष्य में भी निगम में नए आयाम स्थापित करेगा. जिससे निगम की आय में बढ़ौतरी होगी और जिससे निगम का राजस्व भी बढ़ेगा.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now