Top News
Next Story
NewsPoint

भारतीय संस्कृति की रक्षा का बड़ा संवाहक है नाट्यकला-डॉ अनुज

Send Push

-मौत के शिकार मांझी परिवार को दिया 10 हजार की सहायता राशि

नवादा, 02 नवंबर .

नवादा जिले के हिसुआ नगर परिषद के कहरिया गांव में शनिवार को आयोजित नाटक व देवी जागरण कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने किया .

उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहां की नाट्य कला भारतीय संस्कृति की रक्षा का सबसे बड़ा संवाहक है. जिसे आज हमारे ग्रामीण भी संभाल कर रखे हुए हैं .उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में नाटक तथा रामलीले के आयोजन में कमी होने से युवाओं पर पश्चात सभ्यता का प्रभाव ज्यादा दिख रहा है. इसे खत्म हम ग्रामीण इलाकों में नाटक तथा अन्य धार्मिक आयोजन के माध्यम से ही कर सकते हैं .

उन्होंने भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए युवाओं को एकजुट होकर आगे आने का भी आह्वान किया उन्होंने कहा है कि जागरण युवाओं का भी होना चाहिए जिस जागरण के सहारे व्यवस्था में परिवर्तन संभव हो सके .सभी ग्रामवासी को दीपावली एवं लक्ष्मी पूजा,छठ पूजा की बहुत-बहुत बधाई, ढेर सारी शुभकामनाएं दी .उन्होंने कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने के लिए सभी ग्रामवासी को धन्यवाद कहा. उन्होंने लक्ष्मी पूजा समिति को सहयोग राशि भी दिया गया. साथ ही ग्राम के स्वर्गीय महेश मांझी की पत्नी को ₹10000 की सहयोग राशि भी दिया . उन्होंने कहा कि उनके बच्चों की शिक्षा दिशा में भी भरपूर सहयोग किया जाएगा ताकि उन्हें जीवन अपन में कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी अपने बच्चों की शिक्षा पर बहुत ध्यान दें. अपने-अपने बच्चों को सभी शिक्षित अवश्य करें.

—————

/ संजय कुमार सुमन

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now