नशा तस्करों को पकड़ने व नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिए चलाया सर्च अभियान
हिसार, 12 नवंबर . नशे की लत में जकड़े तीन युवाओं की मौत के बाद जहां अब पाबड़ा के ग्रामीण नशे के खिलाफ मुखर हो रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. पुलिस ने एएसपी डॉ. राजेश कुमार मोहन के नेतृत्व में मंगलवार को पाबड़ा में सर्च अभियान चलाया और ग्रामीणों से बातचीत की.
नशा तस्करों को गिरफ्तार करने व नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिए पुलिस ने पाबड़ा में पुलिस ने संदिग्धों के निवास स्थान सहित अनेक जगहों पर सर्च ऑपरेशन के तहत जांच की.
सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार मोहन के नेतृत्व में थाना प्रबंधक बरवाला के साथ कुल पांच पुलिस टीमों ने शामिल करीब 50 पुलिसकर्मियों ने डॉग स्क्वाड टीम सहित गांव पाबड़ा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान संदिग्धों के निवास स्थानों की जांच सहित अन्य जगह की छानबीन की गई कि कहीं किसी जगह कोई मादक पदार्थ छुपा रखा हो या कोई नशा बेचने वाला न रहता हो. अभियान के दौरान पुलिस ने गांव पाबड़ा से 30 लीटर लाहन और 15 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक महिला के खिलाफ बरवाला थाना में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सुबह-सुबह चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना व अपराधियों में भय उत्पन्न करना है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित करना है. पुलिस ने हर संदिग्ध जगह पर जांच की. इस दौरान मादक पदार्थ या संदिग्ध वस्तु का कोई मामला सामने नहीं आया.
पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के अलावा वहां मौजूद आमजन से कहा कि किसी प्रकार के मादक पदार्थ बेचने वाले या अन्य किसी अपराधी के बारे में पुलिस को सूचित करें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि नशा तस्करों व अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा सर्च अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा. पुलिस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल गतिविधियों के माध्मय से उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है.
/ राजेश्वर
You may also like
Bhojpuri Video: Khesari Lal Yadav & Shubhi Sharma 'Jawani Jodidar' Trend on Youtube
'आर्यन' से 'अयाना' बनने में आया इतना खर्च, जानिए भारत में कैसे होता है लिंग परिवर्तन
अगर टीम इंडिया सही समय पर नहीं आई तो उनके बिना ब्लाइंड वर्ल्ड कप खेला जाएगा: पाकिस्तान बोर्ड ने दिया बड़ा बयान
क्या हैं यूरिन इंफेक्शन के लक्षण? जानें और अपनाएं उपाय
मिस्र: डिजिटल फिल्टर एप्लीकेशन लॉन्च, क्षतिग्रस्त प्राचीन वस्तुओं को मूल रूप में देख सकेंगे लोग