Top News
Next Story
NewsPoint

कई लोगों की जान ले चुका गुलदार पिंजरे में हुआ कैद ,रेस्क्यू के दौरान तीन कर्मचारी घायल

Send Push

बिजनौर, 9 नवम्बर ( हि.स.) . ज़िले मे तमाम लोगों की जान ले चुके आदमखोर गुलदार के एक गन्ने के खेत में फंसा होने की खबर फैली. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन बचाव कार्य के दौरान गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में वन विभाग के तीन कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार टीम ने गुलदार का रेस्क्यू सफलतापूर्वक पूरा किया.

घटना गांव धर्मनगरी के जंगल से सटे इलाके की है. सुबह-सुबह सूचना मिली कि एक गन्ने के खेत में गुलदार फंसा हुआ है. वन विभाग की ओर से वन दरोगा मदन पाल सिंह, हेमेंद्र सिंह और संजय सिंह राणा की टीम को तुरंत भेजा गया. ड्रोन और मोबाइल के जरिए खेत का मुआयना किया गया तो पाया कि गुलदार किसी तार में बुरी तरह उलझा हुआ था. टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया.

क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम ने बताया कि गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और डॉक्टर उसकी देखभाल कर रहे हैं. वन विभाग की इस बहादुरी भरी कार्रवाई की हर ओर सराहना हो रही है. माना जा रहा है किसी जानवर के शिकार के लिए शिकारियों ने ये जाल लगाया होगा जिसमें गुलदार फंस गया |

/ नरेन्द्र

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now