Top News
Next Story
NewsPoint

अनूपपुर: कोयला खदान में श्रमिक की मौत पर परिजनो का आरोप, कहा-गैस रिसाव से गई जान

Send Push

अनूपपुर, 20 नवंबर . कुरजा कोयला खदान बिजुरी में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में कोयला खदान के भीतर एक श्रमिक की मुत्यु हो गई. बताया गया कि मृतक कर्मचारी 58 वर्षीय बारेलाल पुत्र बोधन कोयला खदान में ड्रिलर के पद परकार्यरत था. रात में श्रमिक को उपचार के लिए पहले कपिलधारा डिस्पेंसरी इसके बाद मनेद्रगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों ने कोल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं.

मंगलवार की रात कुरजा कोयला खदान बिजुरी में संदिग्ध परिस्थितियों में कोयला खदान के भीतर एक 58 वर्षीय बारेलाल श्रमिक की मुत्यु हो गई. श्रमिक बारेलाल कोयला खदान में ड्रिलर के पद परकार्यरत था. रात में श्रमिक को उपचार के लिए पहले कपिलधारा डिस्पेंसरी इसके बाद मनेद्रगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मजदूर की मौत पर प्रबंधन का यह कहना है कि मृतक बारेलाल को कार्य के दौरान सर में तेज दर्द होने की शिकायत अपने सहकर्मियों को दी. जिसे खदान से बाहर लाते हुए कपिलधारा चिकित्सालय ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात मनेद्रगढ़ चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के परिजन बुधवार की सुबह कोयला खदान गेट पर प्रबंधन से मिलने के लिए पहुंचे थे उनका कहना है कि बारेलाल को कोई भी तकलीफ नहीं थी जब वह घर से कार्य पर आए थे. प्रबंधन की लापरवाही से ही मुत्यु हुई है परिजनों का कहना है कि खदान में गैस के रिसाव की वजह से उनकी मुत्यु हुई है.

2 घंटे तक प्रबंधन से मिलने गेट पर बैठे रहे परिजन

श्रमिक बारेलाल की मुत्यु के पश्चात बुधवार की सुबह उप क्षेत्रीय प्रबंधक एवं खान प्रबंधक से मिलने के लिए मृतक के परिजन कुरजा कोयला खदान गेट पर पहुंचे. जहां वह अधिकारियों से मिलने के लिए लगभग 2 घंटे तक मौके पर ही बैठे रहे लेकिन कोई भी अधिकारी उनसे मिलने के लिए नहीं पहुंचा. 2 घंटे के बाद अधिकारी अपने केबिन से निकलकर परिजनों के पास पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि जो भी नियम अनुसार सहायता की जा सकती है उसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि घटना के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है. जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

—————

/ राजेश शुक्ला

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now