Top News
Next Story
NewsPoint

एसएसबी ने दो दिवसीय कंप्यूटर जागरूकता प्रतियोगिता का किया आयोजन

Send Push

किशनगंज,02नवंबर . जिले के ठाकुरगंज में सशस्त्र सीमा बल की 19वीं वाहिनी में दो दिवसीय अंतर वाहिनी कंप्युटर जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया. यह प्रतियोगिता 1 से 2 नवंबर तक चली, जिसमें चार वाहिनियों के पुरुष और महिला जवानों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मितुल कुमार कमांडेंट 8वीं वाहिनी खपरैल और स्वर्णजीत शर्मा, कमांडेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज ने की.

उन्होंने उपस्थित जवानों को कंप्यूटर जागरूकता के महत्व के बारे में बताया और कहा कि यह आयोजन जवानों को कंप्यूटर के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया है. प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर के उपयोग के बारे में जागरूकता का परीक्षण किया गया. विजेताओं को मितुल कुमार कमांडेंट 8वीं वाहिनी खपरैल ने सम्मानित किया और बताया कि वें क्षेत्रीय मुख्यालय की टीम बनाकर आने वाली अंतरीय सेक्टर प्रतियोगिता में भेजे जाएंगे. इस प्रतियोगिता में उप कमांडेंट, एम ब्रोजेन सिंह, सहायक कमान्डेंट (संचार), सुनील कुमार, निरीक्षक विजेंद्र ठाकुर, निरीक्षक (संचार) एन चम्संग बहू, उप निरीक्षक (संचार) कमलेश कुमार सहित बल के अन्य प्रतिभागी बलकर्मी मौजूद रहे.

/ धर्मेन्द्र सिंह

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now