– मंत्री कुशवाह ने जरूरतमंदों को सौंपे आर्थिक सहायता के चैक
ग्वालियर, 13 नवंबर . आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों एवं दीन-दुखियों की मदद के लिये प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है. सरकार द्वारा इसी भाव के साथ समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिये योजनाएं संचालित की जा रही हैं. यह बात सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने बुधवार को विधायक स्वेच्छानुदान से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चैक वितरित करते समय कही.
मंत्री कुशवाह ने बुधवार को लगभग एक सैंकड़ा जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चैक सौंपे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लोगों को इलाज, बच्चों की पढ़ाई, भरण-पोषण इत्यादि के लिये यह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है.
मसाला फसल उत्पादक किसानों को उद्यानिकी मंत्री ने दी बधाई
उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने प्रदेश के मसाला फसलों के उत्पादक किसानों को बधाई दी है. उन्होंने बुधवार को कहा कि किसान भाइयों की मेहनत, लगन के कारण मध्य प्रदेश 54 लाख टन मसाला फसलों का उत्पादन कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सका है. मंत्री कुशवाह ने कहा कि कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए आवश्यक है कि छोटे और मझोले किसान कृषि फसलों के साथ-साथ कैश-क्रॉप के रूप मे धनिया, हल्दी, मिर्च, अदरक, लहसुन, जीरा जैसे फसलों की भी लें, यह सभी फैसले अल्प समय में तैयार हो जाती है और बाजार में भी फसल का अच्छा मूल्य प्राप्त होता है.
मंत्री कुशवाह ने किसान भाइयों को सलाह दी है कि मसाला फसलों के साथ-साथ फलोद्यान और फ्लोरीकल्चर को भी अपनाये. राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा उनके उत्पादन के लिए किसानों को अनुदान सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवा रही है शासकीय नर्सरियों से उत्तम किस्म के बीच और पौधे देने का काम भी विभाग द्वारा किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में हाईटेक नर्सरियों के विकास का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में फसलों के संरक्षण और भण्डारण के कोल्ड स्टोरेज, वेअर हाउस की स्थापना के लिए भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को अनुदान प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कृषि के साथ उद्यानिकी को अपनाकर किसान भाई आत्म निर्भर बन सकते हैं.
तोमर
You may also like
PSU कपनियां पर यूं ही गर्व नहीं कर रही है नरेंद्र मोदी सरकार, जान लीजिए बीते नौ साल में कितनी हुई तरक्की
15 नवम्बर से शुरू हो रहा हैं इन राशियो का शुभ समय
बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं होंगी शुरू, 5 वीं तक के सभी स्कूल बंद; जानिए CM आतिशी ने और क्या बताया
IND vs SA: संजू सैमसन दा मैच में ही 'हीरो से बने जीरो', करियर पर लग गया ये बदनुमा 'दाग', शर्मनाक रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
नाला विधानसभा चुनाव: बागी नेता बिगाड़ सकते हैं BJP-JMM का खेल! नाराज नेताओं की चुप्पी से बढ़ी हलचल