6 नवंबर 1985 को बहुआयामी अभिनेता संजीव कुमार का महज 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 9 जुलाई 1938 को मुंबई के मध्यवर्गीय गुजराती परिवार में जन्मे संजीव कुमार का मूल नाम हरिभाई जरीवाला था. सिने पर्दे पर संजीव कुमार ने नायक, सहनायक, खलनायक और चरित्र अभिनेता के रूप में विशिष्ट पहचान बनाई. उनकी कई दूसरी कामयाब फिल्में रहीं लेकिन मुख्य रूप से फिल्म ‘कोशिश’, ‘शोले’, ‘अंगूर’, ‘खिलौना’, ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘सीता और गीता’, ‘आंधी’, ‘मौसम’, ‘विधाता’, ‘दस्तक’, ‘नया दिन नयी रात’ में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है. उन्होंने 1960 में फिल्म ‘हम हिन्दुस्तानी’ में छोटी-सी भूमिका के साथ फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. वर्ष 1968 में प्रदर्शित फिल्म ‘संघर्ष’ से दर्शकों के बीच उन्होंने पहचान बनाई जिसमें छोटी भूमिका के बावजूद अभिनय सम्राट दिलीप कुमार के सामने अपनी छाप छोड़ी. वर्ष 1970 में प्रदर्शित फिल्म ‘खिलौना’ की जबर्दस्त कामयाबी ने संजीव कुमार को बतौर अभिनेता स्थापित कर दिया. संजीव कुमार को दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला और दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किए गए. वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म ‘आंधी’ के लिए सबसे पहले उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया. इसके बाद वर्ष 1976 में भी फिल्म ‘अर्जुन पंडित’ में बेमिसाल अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजे गए.
अन्य अहम घटनाएंः
1763- ब्रिटिश फौज ने मीर कासिम को हरा कर पटना पर कब्जा किया.
1813- मैक्सिको ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की.
1844- स्पेन ने डोमिनिकन गणराज्य को स्वतंत्र किया.
1860- अब्राहम लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति चुने गए.
1903- अमेरिका ने पनामा के स्वतंत्रता को मान्यता दी.
1913- दक्षिण अफ्रीका में भारतीय खनन मजदूरों की रैली का नेतृत्व करने के लिए महात्मा गांधी को गिरफ्तार किया गया.
1943- दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान जापान ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सौंपे.
1949- यूनान में गृह युद्ध समाप्त हुआ.
1962- राष्ट्रीय रक्षा परिषद् की स्थापना हुई.
1990- नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने.
1994- अफ़ग़ानिस्तान के बुरहानुद्दीन रब्बानी गुट द्वारा संयुक्त राष्ट्र अफ़ग़ान शांति योजना स्वीकृत.
1998- सियाचिन में युद्धविराम का भारत का प्रस्ताव पाकिस्तान को नामंजूर.
2000- ज्योति बसु ने लगातार 23वर्षों तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहने के बाद पद छोड़ा.
2004- रूस ने क्योटो करार की पुष्टि की.
2008- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने प्रधान ब्याज दर (जीएलआर) और जमादारों के कटौती की घोषणा की.
2013- सीरिया के दमस्कस में आत्मघाती विस्फोट में आठ मरे,50 घायल.
इराक की राजधानी बगदाद में आत्मघाती हमला,15 लोगों की मौत.
2013- महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वैज्ञानिक प्रो.सीएनआर राव को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’देने की घोषणा.
जन्म
1986- भावना पटेल- भारत की पैरा टेबुल टेनिस खिलाड़ी.
1956- जितेन्द्र सिंह- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री.
1939- विजय कुमार कार्णिक- भारतीय वायुसेना में पायलट थे.
1937- यशवंत सिन्हा- पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिविल सेवा.
निधन
2010- सिद्धार्थ शंकर राय- पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे.
1985- संजीव कुमार- हिन्दी फ़िल्म अभिनेता.
1951- एचजे कनिया- स्वतंत्र भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस (सप्ताह)
—————
पाश
You may also like
कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा, जीतू पटवारी ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप
उत्तराखंड समानता पार्टी का दृष्टि पत्र जारी, निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी
उप्र मदरसा अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मायावती ने किया स्वागत
आईपीएस संजय वर्मा को महाराष्ट्र का नया डीजीपी बनाया गया
भारत में तेल की कीमतें रहेंगी स्थिर, कच्चे तेल की आपूर्ति के विकल्प मौजूद: हरदीप पुरी