गुवाहाटी, 04 नवंबर . गुवाहाटी के जगन्नाथ बरुवा लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मालविका तालुकदार को निलंबित कर दिया गया है. कॉलेज में हुए करोड़ों रुपये के कथित वित्तीय घोटाले को लेकर उनके खिलाफ यह फैसला लिया गया है.
जेबी लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मालविका तालुकदार के साथ कॉलेज के दो अन्य कर्मचारियों, प्रैक्टिकल कोर्स कोऑर्डिनेटर रंजन ज्योति दास और गणिक प्रदीप बेजबरुवा को भी निलंबित कर दिया गया है.
पूरे मामले की समीक्षा के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था. समिति ने आर्थिक पहलुओं की समीक्षा करने के साथ ही ऑडिट भी किया.
इस ऑडिट रिपोर्ट की जांच से वित्तीय घोटाले प्रमाणित हो गए. इसके तुरंत बाद, कॉलेज गवर्निंग बॉडी ने उन्हें निलंबित करने का फैसला किया और उन्हें पद से निलंबित करने के फैसले को मंजूरी दी.
प्रिंसिपल के साथ निलंबित तीनों ने 2019 से 2024 के बीच पूरे घोटाले को अंजाम दिया था. जांच कमेटी ने इनके खिलाफ कुल 67 पेज की रिपोर्ट सौंपी है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
चीन ने दुनिया के सामने पेश किया नया 'अदृश्य' फाइटर जेट J-35A, पाकिस्तान भी खरीद रहा, तेजस के इंतजार में भारत
देबीना बनर्जी के शो पर फेमस न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया- 'बच्चों की हाइट बढ़ाने का फ्री का नुस्खा'
November में ताबड़तोड़ एंटरटेनमेंट के लिए हो जाइए तैयार, Citadel से लेकर बकिंघम मर्डर्स तक ये धांसू फ़िल्में और सीरीज होंगी रिलीज़
Barmer शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे
Hanumangarh विद्यार्थियों ने आजीवन नशे से दूर रहने की शपथ ली