प्रयागराज, 09 नवम्बर . वेटरेंस एथलेटिक्स इंडिया की तरफ से राष्ट्रीय वेटरेंस एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 में प्रयागराज की गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर अध्यापिका पूनम गुप्ता ने फिर तीन स्वर्ण पदक जीत कर विभाग और प्रदेश का नाम रौशन किया है.
पूनम ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के अमेठी में 8-9 नवम्बर को आयोजित किया गया. जिसमे बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापिका पूनम गुप्ता को उत्तर प्रदेश के लिए चयन किया गया था. पूनम ने 100 मी0 रेस (13.01) में स्वर्ण पदक, 110 मी0 हैडल (17.40) में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. पूनम ने पहली बार डिस्कस थ्रो में प्रतिभाग किया और (19.07) दूरी फेंक कर स्वर्ण पदक जीता.
पूनम ने बताया कि वह कैल्केनियल स्पर की दर्दनाक बीमारी से जूझ रही हैं. जिसमे पैर जमीन पर रखने से दबाव पड़ने पर एड़ी में असहनीय दर्द होता है. उसके बावजूद आखिरी समय में उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय सार्थक भी हुआ. उन्होंने अपने तीनो इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. अब वह अपनी बीमारी से उबरने पर पूरा ध्यान देंगी और 2025 कर्नाटक में साउथ एशिया मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में और दिल्ली में प्रतिभाग करेंगी.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
Desi Girl Sexy Video: ग्रीन साड़ी में देसी गर्ल ने मचाई धूम, सेक्सी वीडियो देख फैंस के उड़े होश
iQOO Neo10 Series to Feature 6,100 mAh Battery with Blazing 120W Fast Charging
रणजी ट्रॉफी : मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे मोहम्मद शमी
सांसद अनिल बलूनी के आवास पर धूमधाम से मनाया गया इगास बग्वाल, प्रधानमंत्री भी हुए शामिल
पाकिस्तानी डॉन की धमकी पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, मैं किससे और क्यों माफी मांगू?