गुस्साए परिजन ने पुलिस और ट्रांसपोर्टर मालिक पर लगाया लापरवाही का आरोप
यमुनानगर, 20 नवंबर . कुरुक्षेत्र मार्ग पर गांव जुब्बल के नजदीक मंगलवार की रात महिंद्रा पिकअप और स्वराज माजदा की आमने-सामने की टक्कर में ड्राइवर की मौत हो गई और दूसरी गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने परिजन के बयान के आधार पर ट्रांसपोर्ट मालिक और स्वराज माजदा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बुधवार को मृतक के पिता तीर्थंनगर, बाड़ी माजरा निवासी वीरूराम व भाई सुनील कुमार ने बताया कि उनका बेटा सुशील (34) औद्योगिक क्षेत्र में चावला ट्रांसपोर्ट पर पिछले 10-15 साल से काम करता था. मंगलवार काे वह महिंद्रा पिकअप पर ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर करनाल गया था. रात को साढ़े सात बजे सुशील ने फोन पर बताया था कि वह 10 बजे तक घर आ जाएगा. इसके बाद सारी रात उससे फोन पर न तो बात हुई और ना ही उसका फोन मिला.
वीरूराम ने बताया कि आज सुबह साढ़े चार बजे ट्रांसपोर्ट के दो लाेगाें ने घर पहुंच कर नागरिक अस्पताल में चलने की बात कही. ट्राॅमा सेंटर में आकर देखा तो बेटे का शव रखा था. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें पुलिस और ट्रांसपोर्ट मालिक की मिलीभगत है. वहां पर हमारे बेटे का शव रातभर गाड़ी में फंसा रहा लेकिन ट्रांसपोर्टर ने वहां से अपना सामान गाड़ी से निकाल लिया, लेकिन बेटे को वहां से नहीं निकाला. ना ही मालिक ने हमें फोन किया और ना ही पुलिस ने रातभर हमें कोई सूचना दी. इसमें पुलिस और ट्रांसपोर्टर की मिलीभगत है. परिजन ने आज ट्रांसपोर्टर मालिक के अस्पताल में न आने तक केस दर्ज कराने और पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.
वहीं, थाना सदर यमुनानगर के पुलिस जांच अधिकारी सुमेशपाल ने बताया कि कल रात दस बजे के करीब घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी.
पुलिस ने गुस्साए परिजन को शांत कर उनके बयान के आधार पर ट्रांसपोर्ट मालिक और स्वराज माजदा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
Rajasthan Politics: पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, जनप्रतिनिधि हो या कोई दूसरा, कानून हाथ में ले यह ठीक नहीं
मैतेई-कुकी मणिपुर में आमने-सामने, पर इस इलाके में दोनों के बीच 'दोस्ती'
बवाल और हंगामे की खबरों के बीच यूपी में एक बजे तक 31.21 प्रतिशत मतदान
रॉबिन उथप्पा का दावा, आईपीएल नीलामी में ऋषभ पंत की कीमत 25-28 करोड़ के आसपास होगी
रॉकेट लॉन्चर सिस्टम से लेकर बंदूकों तक, रूस को हथियार भेज रहा तानाशाह; अब युद्ध में आएगा नया मोड़!