Top News
Next Story
NewsPoint

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी-केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू

Send Push

मुंगेली/रायपुर , 15 नवंबर .केंद्रीय राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने कहा है कि इस बार झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी. पिछले पांच वर्षों में झारखंड की जनता ने बहुत तकलीफें सही हैं, और पूर्व सरकार ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए. इसके कारण आम जनता में आक्रोश है, जो इस बार भाजपा की सरकार को मजबूत बहुमत दिलवाएगा. वे आज मुंगेली जिले के दौरान लोरमी में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के समापन अवसर पर शामिल होने पहुंचे थे.पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने यह बातें कही.

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने धान खरीद को लेकर उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार ने चुनावों के दौरान जो वादे किए थे, उनमें से एक वादा यह था कि मोदी सरकार की गारंटी के तहत किसानों के धान की खरीदारी सुनिश्चित की जाएगी. किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि उनके धान को सही दाम पर खरीदा जाएगा.

उन्होंने कथा वाचक पं. सागर मिश्रा से कथा श्रवण किया कर आशिर्वाद लिया. उन्होंने कहा, “प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी लोरमी के मानस मंच में श्री राम कथा का आयोजन हुआ है, जो नगर के लिए बड़े गर्व की बात है. यहां के युवा समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, यह सच में प्रेरणादायक है.” इसके साथ ही उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए मानस मंच समिति को अपने सांसद निधि से भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की. इस आयोजन के दौरान मानस मंच के पथिकों और आयोजकों ने कार्यक्रम की समाप्ति पर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया. उन्होंने श्री राम कथा को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया.

—————

/ केशव केदारनाथ शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now