जामताड़ा, 16 नवम्बर . भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि इस बार इस राज्य में परिवर्तन की जरूरत है. अगर परिवर्तन होता है तभी इस राज्य के लोगों का सपना पूरा होगा और राज्य प्रगति की ओर जाएगा. उन्होंने लोगों से नाला सीट से माधव चंद्र महतो को भारी मतों से जिताने की अपील की. इस दौरान उन्होंने बांग्ला और हिंदी भाषा में मारबे एखाने मत पड़बे सेखाने आदि फिल्मी डायलॉग के माध्यम से भी लोगों का मनोरंजन करते हुए मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया. इससे पहले शनिवार को हेलीकॉप्टर से उनके पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. फिल्म स्टार की नजदीक से एक झलक पाने के लिए लोग एक जगह से दूसरी जगह तक आते जाते रहे.
इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार माधव चंद्र महतो ने कहा है कि राज्य में सुशासन कायम करने, भ्रष्टाचार रोकने तथा चारों ओर व्याप्त अराजकता की स्थिति में बदलाव लाने के लिए भाजपा को सत्ता में लाना काफी जरूरी हो गया है. बदलाव के लिए माहौल भी तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी समस्या बरकरार है और सरकार के जरिये किया गया पांच लाख नौकरी देने का वायदा छलावा साबित हुआ है.
उन्होंने कहा कि इस निकम्मी सरकार ने यहां के पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगार लोगों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने डूबते सूरज की ओर ध्यान कम देने तथा उगते सूरज की ओर ध्यान देते हुए नाला से कमल खिलाने के लिए अपने एवं अन्य को प्रोत्साहित करना है.
इस मौके पर पश्चिम बंगाल के विधायक अरुप साहा, भाजपा के वरीय नेता एवं पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा (बाटुल) के अलावा विष्णु मंडल, तारा प्रसन्न महतो सहित अन्य नेता उपस्थित रहे.
उल्लेखनीय है कि नाला विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार माधव चंद्र महतो हैं, उनके सामने झामुमो के वर्तमान विधायक और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो चुनावी मैदान में है. वहां 20 नवंबर को मतदान होना है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
चंडीगढ़ के लेक क्लब में में 23 और 24 नवंबर को लिटरेरी फेस्ट का आयोजन
केंद्र ने करदाताओं की मदद के लिए आकलन वर्ष 2024-25 के लिए शुरू किया अभियान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का किसानों को मिल रहा लाभ, गढ़वा के किसान गदगद
कांग्रेस की फैक्ट-फाइंडिंग टीम ने पार्टी को मजबूत करने के लिए राजौरी का दौरा किया
जनता नहीं चाहती कि सपा का गुंडाराज कायम हो : केशव प्रसाद मौर्य