देहरादून, 05 नवम्बर . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भास्कर व छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पूजा का पर्व सूर्य देवता की उपासना और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का महान अवसर है. यह पर्व प्रकृति और मानव के बीच के प्रेम को भी दर्शाता है. सूर्य देवता की आराधना से हम जीवन के हर पहलू में सकारात्मकता और नई ऊर्जा का अनुभव करते हैं.
सीएम धामी ने कहा कि छठ पूजा का महत्व सिर्फ धार्मिक आस्था में नहीं, बल्कि हमारे समाज की संस्कृति, एकता और सौहार्द में भी निहित है. यह पर्व हमें एकजुट करता है और हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाने की प्रेरणा देता है.
/ राजेश कुमार
You may also like
नहाय खाय के साथ शुरु हुआ चार दिवसीय महापर्व छठ का अनुष्ठान
जोकीहाट में डीएम ने अधिकारियों के साथ छठ घाट की तैयारी का लिया जायजा
जल- जीवन- हरियाली अभियान के प्रचार-प्रसार के महत्व पर हुई चर्चा
पीएम गति शक्ति योजना के तहत 158 करोड़ की परियोजना मंजूर : दिनेश चंद्र यादव
छठ महापर्व में भी निगम की उदासीनता से आम जनमानस हताश व निराश : जितेन्द्र चौहान