मुंबई, 10 नवंबर . विक्रोली इलाके में चुनाव आयोग और पुलिस की टीम ने रविवार को एक कैश वेन में छह टन चांदी की ईंटें बरामद किया है. इस मामले की गहन छानबीन चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस की टीम संयुक्त रुप से कर रही है.
पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की टीम पुलिस के साथ मिलकर हर क्षेत्र में नाकाबंदी कर रही है. रविवार को विक्रोली इलाके में चुनाव आयोग की टीम ने ब्रिंक्स कंपनी के कैश वेन को रोका और उसकी तलाशी ली. इस कैश वेन में कैश की बजाय चांदी की ईंटें मिली हैं. इसके बाद चुनाव आयोग और पुलिस की टीम कैश वेन पुलिस स्टेशन में लाया और उसे बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार वैन में साढ़े टन चांदी की ईंटें थी, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये हैं. यह चांदी किसकी है और किस उद्देश्य से कहां भेजी जा रही थी, इसकी छानबीन चुनाव आयोग और पुलिस की टीम कर रही है.
यादव
You may also like
प्रधानमंत्री ने प्रख्यात तमिल फिल्म अभिनेता दिल्ली गणेश के निधन पर शोक व्यक्त किया
जया प्रदा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, कहा- यहां आकर लगता है कि मैं साक्षात भगवान को देख रही हूं
क्वॉडकॉप्टर और ड्रोन तकनीक कार्यशाला में सिखाई तकनीक
शिवपुरी में खाद के लिए किसान परेशान, टोकन वितरण केन्द्रों पर मारामारी
श्योपुर: गायत्री प्रज्ञा पीठ पर हुआ गायत्री पूजन व हवन, दी आहुतियां