Top News
Next Story
NewsPoint

कृषि उत्पादन मंडी परिषद कार्यालय में अधिकारी सहित 19 कार्मिक अनुपस्थित, रुकेगा वेतन

Send Push

– उप जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में लापरवाही उजागर, अधिकारियों की मनमानी से जनमानस में आक्रोश

देहरादून, 04 नवंबर . जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर सोमवार को उप जिलाधिकारी सदर हर गिरि ने कृषि उत्पादन मंडी परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारी सहित 19 कार्मिक अनुपस्थित मिले. सुबह 10:15 बजे तक एक ही कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित थे. अनुपस्थित कार्मिकों पर अब वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है कि लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि जनमानस को तत्परता से सेवा न देने वाले कार्मिकों पर कड़ी निगरानी रहेगी. इन दिनों जिलाधिकारी को आए दिन कृषि उत्पादन मंडी परिषद कार्यालय की शिकायत मिल रही थीं. इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर जब उप जिलाधिकारी ने मंडी परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो कार्मिकों की लापरवाही उजागर हो गई. औचक निरीक्षण में प्रातः 10:15 बजे तक कार्यालय में मात्र एक ही कर्मचारी प्रदीप कुमार पर्यवेक्षक उपस्थित पाए गए. जबकि अधिकारी सहित 19 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. उप जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों की वेतन रोकने के लिए पत्रावली बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित किया है.

/ कमलेश्वर शरण

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now