– उप जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में लापरवाही उजागर, अधिकारियों की मनमानी से जनमानस में आक्रोश
देहरादून, 04 नवंबर . जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर सोमवार को उप जिलाधिकारी सदर हर गिरि ने कृषि उत्पादन मंडी परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारी सहित 19 कार्मिक अनुपस्थित मिले. सुबह 10:15 बजे तक एक ही कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित थे. अनुपस्थित कार्मिकों पर अब वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है कि लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि जनमानस को तत्परता से सेवा न देने वाले कार्मिकों पर कड़ी निगरानी रहेगी. इन दिनों जिलाधिकारी को आए दिन कृषि उत्पादन मंडी परिषद कार्यालय की शिकायत मिल रही थीं. इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर जब उप जिलाधिकारी ने मंडी परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो कार्मिकों की लापरवाही उजागर हो गई. औचक निरीक्षण में प्रातः 10:15 बजे तक कार्यालय में मात्र एक ही कर्मचारी प्रदीप कुमार पर्यवेक्षक उपस्थित पाए गए. जबकि अधिकारी सहित 19 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. उप जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों की वेतन रोकने के लिए पत्रावली बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित किया है.
/ कमलेश्वर शरण
You may also like
सोशल मीडिया पर भी राजस्थान विधानसभा उपचुनावों की जंग, भाजपा-कांग्रेस ने उतारे अपने-अपने योद्धा
उपचुनाव में 'साइलेंट नाराजगी' से भाजपा परेशान, कहीं बिगड़ ना जाए इन 2 सीटों पर खेल
दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में पाइप बम की धमकी
आईएसएल फुटबॉल सीरीज पंजाब और चेन्नई के बीच
आईपीएल 2025 की नीलामी की तारीख घोषित, इस जगह लगेगी खिलाड़ियों की बोली