रायपुर, 9 नवंबर .दक्षिण उपचुनाव प्रभारी और पूर्व विधायक शिव रतन शर्मा ने कांग्रेस के निराधार आरोपों पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि आज का विकसित और सुंदर राजधानी रायपुर भारतीय जनता पार्टी की मेहनत और दृष्टिकोण का परिणाम है. भाजपा के डॉ रमन, बृजमोहन,मूणत के नेतृत्व में प्रत्याशी सुनील सोनी के महापौर और सांसद कार्यकाल के दौरान रायपुर को एक आदर्श और विकसित शहर बनाया गया है.
इस दौरान रायपुर में कई उल्लेखनीय प्रकल्प और विकास कार्य हुए हैं, जिनमें सड़कों का विस्तार, जल निकासी की व्यवस्था, स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देना शामिल है.शिव रतन शर्मा ने आज जारी अपने बयान में कहा कि कांग्रेस नेताओं की आंखों पर घोटाले और भ्रष्टाचार का पर्दा चढ़ा हुआ है, जिस कारण उन्हें विकास कार्य दिखाई नहीं देते. उन्होंने कहा कि इसी वजह से जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया.
रायपुर सांसद एवं रायपुर दक्षिण से 8 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल तथा महापौर और सांसद रहते हुए सुनील सोनी ने मिलकर रायपुर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके कार्यकाल में रायपुर में बुनियादी ढांचे के विकास, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स जैसे कई पहलुओं पर कार्य हुआ है. उनके नेतृत्व में रायपुर ने एक आधुनिक और व्यवस्थित शहर के रूप में अपनी पहचान बनाई है. राजधानी में गौरव पथ का निर्माण, केनाल लिंकिंग रोड की नींव रखी.50 साल के आगे की सोच रखते हुए 33 पानी टंकी का निर्माण एवं 150 एम.एल.डी का वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित कराया.जेल रोड का चैड़ीकरण कर उन्नयन कराया गया.रायपुर में सिटी बस का संचालन शुरू कराया, जिसे बाद में कांग्रेस के महापौरों ने बंद करा दिया.बहुत से मोहल्ला क्लिनिक को अस्पताल के रूप में बदला.बुढ़ातालाब का सौंदर्यीकरण कर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित की.रायपुर दक्षिण विधानसभा में इंडोर व आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराया.नगर पालिक निगम रायपुर (व्हाइट हाउस) का निर्माण कराया.टाटीबंध में 119 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण.
श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास और जनसेवा को अपना प्रमुख ध्येय मानती है. भाजपा के लिए जनता की सेवा करना और उनके जीवन को सुगम बनाना सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि आगामी रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा का उद्देश्य रायपुर के इस विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाना है. जनता का समर्थन भाजपा के प्रति बना हुआ है, और हम रायपुर को और भी सुंदर और विकसित शहर बनाने का वादा करते हैं.
—————
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
नेपाली पीएम ओली के चीन भ्रमण से पहले विदेश मंत्री का बीजिंग जाना तय
अमेरिका के नए रक्षा सचिव होंगे फॉक्स न्यूज के होस्ट पीट हेगसेथ, ट्रंप ने की घोषणा
मामूली लिस्टिंग के बाद स्विगी के शेयरों ने दिखाई मजबूती, आईपीओ निवेशकों के खिले चेहरे
बीएसएफ की पश्चिमी कमान के एडीजी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
असम विस उप चुनाव : दिन के 11 बजे तक 30.31 प्रतिशत मतदान