Top News
Next Story
NewsPoint

हिसार : लोक निर्माण मंत्री ने तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया

Send Push

image

– कार्यकारी अभियंता, एसडीओ व जेई पर गिरी कार्रवाई की गाज

हिसार, 15 नवम्बर . हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने सड़क

निर्माण में अनियमितताएं मिलने पर विभाग के कार्यकारी अभियंता, एसडीओ और जेई पर शुक्रवार काे बड़ी कार्रवाई करते हुए सस्पेंड

कर दिया है. उन्होंने मौके पर विभाग के कार्यकारी अभियंता को भी तलब किया और तीनों

अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए. इस दौरान कार्यकारी अभियंता मंत्री के

सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आए. वहीं मंत्री की इस कार्रवाई का लोगों ने तालियां बजाकर

स्वागत किया. सस्पेंड होने वाले अधिकारियों में कार्यकारी अभियंता रजनीश कुमार, एसडीओ

दलबीर राठी और जेई सुरेश कुमार शामिल हैं.

पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा आज गांव धिकताना से धान्सू

तक बनने वाले करीब 5.440 किमी. लम्बे सड़क निर्माण की जांच करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री

ने सड़क के बीच गाड़ी रुकवाई और ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई. मंत्री के पास इस

रोड की शिकायत आ रही थी. मंत्री ने सड़क निर्माण की क्वालिटी देखी और कहा कि अधीक्षण

अभियंता कहां हैं. इस पर अधिकारी मंत्री के सामने आकर खड़े हो गए. मंत्री ने अधिकारी

से पूछा कि यह सड़क बहुत की घटिया बनाई गई है, इसमें कोई सामग्री नहीं डाली गई है. इसकी

गुणवत्ता की जांच करवाई जाए. मंत्री ने पूछा यहां लैब है ना, अधिकारी बोले जी लैब तो है लेकिन जांच

सामने भी दिख रही है कि इसमें सीधे तौर पर जेई, कार्यकारी अभियंता और एसडीओ जिम्मेदार है.

मंत्री रणबीर गंगवा ने अधीक्षण अभियंता से कहा कि ये आपके सर्कल के काम हैं,

वह आप भी देखें. मंत्री के अनुसार उन्होंने पहली मीटिंग में यह कहा था कि क्वालिटी

के साथ कोई समझौता नहीं होगा. पंचकूला में जब मीटिंग में कार्यकारी अभियंता और इससे

ऊपर के अधिकारियों को हमने बुलाकर यह साफ कर दिया था, उसके बावजूद यह काम किया गया.

उन्होंने कहा कि केवल हिसार ही नहीं, पूरे हरियाणा में इस तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं

होगी. मंत्री ने कहा कि हमारी क्वालिटी एक नंबर की होनी चाहिए, बढ़िया होनी चाहिए. जो

विभाग के नियम हैं उसके अनुरूप ही सड़क बननी चाहिए. उसमें साफ लिखा है कि कितनी मात्रा

में कौन सा मटेरियल डाला जाना चाहिए, उसके तहत ही सड़क में माल लगना चाहिए. उससे कम हम

किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.

अधीक्षण अभियंता ने कहा कि इस रोड में जो कमी है उसे ठीक करवाया जाएगा. इसके

बाद कार्यकारी अभियंता मिन्नते करने लगे कि साहब एक मौका दे दो, मेरी जिंदगी खराब हो

जाएगी. इस पर मंत्री ने कहा कि सवाल ही पैदा नहीं होता मौका देने का. उन्होंने

कहा कि जिस एजेंसी (कार्यदायी संस्था) ने इस रोड का निर्माण किया है उस पर भी कार्रवाई की जाए. इस एजेंसी

से कैसे रिकवरी करनी है, इस रोड को दोबारा कैसा बनाना है इसे सुनिश्चित किया जाए.

मंत्री ने कहा कि लगभग 11 दिन पहले पंचकूला में विभाग के उच्चाधिकारियों के

साथ विभाग के रेस्ट हाउस में बैठक की थी. बैठक में कहा गया था कि प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कार्य करें, ताकि लोगों का

आवागमन ओर अधिक दुरुस्त बनाया जा सके. इसके अलावा आवश्यकता अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं

के लिए स्कीम तैयार करके एस्टीमेट बनाएं, ताकि नए बजट में इन्हें पूरा किया जा सके.

मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि प्रदेश में

अच्छी क्वालिटी की सड़कों का निर्माण किया जाए. इन कामों को अच्छी क्वालिटी और तय समय

सीमा में पूरा किया जाए. उन्होंने कहा था कि कार्य की क्वालिटी में किसी प्रकार की

कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रदेश की जनता ने तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार

को सत्ता सौंपते हुए विश्वास जताया है. अधिकारियों और नेताओं को जनता के विश्वास को

कायम रखने का काम करना है.

/ राजेश्वर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now