छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर शोध व लेखन से मशहूर हुए सुप्रसिद्ध मराठी साहित्यकार व इतिहास लेखक बाबासाहेब पुरंदरे का 15 नवंबर 2021 को निधन हो गया. 29 जुलाई 1922 को महाराष्ट्र में जन्मे बाबासाहेब पुरंदरे का मूल नाम बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे था. वे शिवाजी से सम्बन्धित इतिहास शोध के लिये प्रसिद्ध हैं. प्रसिद्ध नाटक जाणता राजा (विवेकशील राजा) उनकी ही कृति है. उन्हें शिवाजी पर लेखन कार्य में विशेषज्ञता थी और उन्होंने बहुत कम उम्र में शिवाजी के जीवन और उपलब्धियों पर लेखन शुरू कर दिया था. बाबासाहेब के अन्य कार्यों में नारायणराव पेशवा की जीवनी, राजा शिव छत्रपति और केसरी नामक पुस्तकें शामिल हैं. उन्हें उनके लोकप्रिय नाटक ‘जनता राजा’ के लिये भी जाना जाता है, जिसे वर्ष 1985 से 5 भाषाओं में प्रकाशित किया गया. यह मूल रूप से मराठी में लिखा गया था. वर्ष 2019 में उन्हें भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. वर्ष 2015 में उन्हें महाराष्ट्र सरकार के सर्वोच्च सम्मान महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. मध्य प्रदेश सरकार ने नाटक के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिये उन्हें 2007-08 में कालिदास सम्मान से सम्मानित किया था.
अन्य अहम घटनाएंः
1830- समाज सुधारक राजा राममोहन राय इंग्लैंड के लिए रवाना हुए.
1920- जिनेवा में लीग ऑफ नेशंस की पहली बैठक आयोजित की गई.
1936- नाजी जर्मनी और जापान के बीच कोमिंट्रन विरोधी संधि पर हस्ताक्षर किये गये.
1947- विश्व स्वास्थ्य संगठन संयुक्त राष्ट्र का विशिष्ट अभिकरण बन गया.
1949- महात्मा गांधी की हत्या के दोषी नाथूराम गोडसे और नारायण दत्तात्रेय आप्टे को फाँसी दी गई.
1955- पोलैंड और यूगोस्लाविया के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर.
1961- संयुक्त राष्ट्र ने परमाणु हथियारों पर रोक लगाई.
1988- पीएलओ के अध्यक्ष यासिर अराफात द्वारा फ़िलिस्तीन स्वतंत्र राष्ट्र घोषित.
1989- पाकिस्तान के कराची में वकार यूनुस और सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया.
1998- अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अपना एशियाई देशों भारत एवं पाकिस्तान का दौरा रद्द किया.
2000- फिजी में तख्तापलट अवैध घोषित. झारखंड भारत का 28वां राज्य बना.
2001- अलकायदा के ठिकाने से परमाणु बम बनाने सम्बन्धी दस्तावेज मिले.
2003- तुर्की के इस्ताम्बुल शहर में यहूदियों के प्रार्थना स्थल के पास बम विस्फोट में 16 लोगों की मृत्यु और 150 घायल.
2004- आस्ट्रेलिया के नामकरण की दो सौवीं वर्षगांठ मनी.
2007- चिली में 7.7 तीव्रता का भीषण भूकम्प आया.
2008- भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर वाई वेणुगोपाल रेड्डी को वैश्विक वित्तीय प्रणाली में सुधार की जाँच के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा गठित टास्क फोर्स में शामिल किया गया. 2012- शी जिनपिंग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बने.
जन्म
1986- ज्योति प्रकाश निराला- ‘अशोक चक्र’से सम्मानित भारतीय वायु सेना के शहीद गरुड़ कमांडो में से एक थे.
1986- सानिया मिर्ज़ा- प्रसिद्ध भारतीय टेनिस खिलाड़ी.
1979- सुमराइ टेटे- भारत की महिला राष्ट्रीय हॉकी टीम की सदस्य रही हैं.
1937- रमेश चंद्र शाह- हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यासकार, नाटककार, निबंधकार तथा कुशल समालोचक हैं.
1922- टीएस मिश्रा- असम के भूतपूर्व राज्यपाल थे.
1902- एसवी कृष्णमूर्ति राव- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ थे.
1875- बिरसा मुण्डा- भारत सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आदिवासी समाज के प्रेरणा पुरुष.
1866- कार्नेलिया सोराबजी-भारत की प्रथम महिला बैरिस्टर थीं.
निधन
2021- बाबासाहेब पुरंदरे- मराठी साहित्यकार, नाटककार तथा इतिहास लेखक थे.
2020- सौमित्र चटर्जी- प्रसिद्ध बांग्ला अभिनेता थे.
2017- कुंवर नारायण- हिन्दी के सम्मानित कवियों में गिने जाते थे.
2013- कृपालु महाराज- मथुरा के प्रसिद्ध संत, जिन्होंने विख्यात ‘प्रेम मंदिर’का निर्माण करवाया था.
1996- आरसी प्रसाद सिंह- भारत के प्रसिद्ध कवि व कथाकार.
1982- विनोबा भावे- सामाजिक कार्यकर्ता व भूदान आंदोलन के प्रणेता.
1981- कमलाबाई होसपेट- महाराष्ट्र की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता थीं.
1961- बंकिम मुखर्जी- भारत में विधायक निर्वाचित होने वाले पहले कम्युनिस्ट नेता थे.
1938- महात्मा हंसराज- पंजाब के प्रसिद्ध आर्य समाजी नेता, समाज सुधारक और शिक्षाविद.
1937- जयशंकर प्रसाद- हिन्दी साहित्यकार.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
नवजात शिशु दिवस (सप्ताह)
झारखण्ड राज्य गठन दिवस
————-
पाश
You may also like
क्या सीने में जमा कफ से होती है सांस लेने में दिक्कत? ये देसी काढ़ा दिलाएगा राहत
दैनिक राशिफल : 15 नवम्बर से चमकेगी इन राशियों की किस्मत
आगरा में छिपा है दूसरा ताजमहल, 7 समंदर पार से आते हैं लोग; फटाफट बना लो घूमने का प्लान
यूरिक एसिड को खींचकर बाहर करेंगी ये देसी जड़ी-बूटियां, जड़ से खत्म होगा जोड़ों का दर्द
Guru Nanak Jayanti School Holiday 2024: आज गुरुनानक जयंती! क्या बंद रहेंगे दिल्ली, यूपी, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल