Top News
Next Story
NewsPoint

बाल विवाह रोकथाम थीम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Send Push

जयपुर, 12 नवंबर . राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय द्वारा राजकीय विद्यालय, आमेर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, आमेर के सहयोग से विधिक सेवा दिवस के अवसर पर टाबर स्वयं सेवी संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक की थीम बाल विवाह रोकथाम रहा.

कार्यक्रम के दौरान पल्लवी शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय ने बताया कि माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल विवाह रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन एवं बाल विवाह रोकथाम के विशेष निर्देश प्रदान किए है. जिसके अन्तर्गत माह नवंबर, 2024 से फरवरी 2025 तक विशेष बाल विवाह रोकथाम अभियान आयोजित किया जाना है. अभियान में जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही विशेष नुक्कड नाटक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है. इसी क्रम में राजकीय विद्यालय में नाटक का आयोजन किया गया. नाटक के माध्यम से बाल विवाह से विवाहित बच्चों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को दिखाते हुए इसके समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को बताया गया.

शर्मा ने बताया कि उक्त नुक्कड़ नाटक का आयोजन बाल विवाह रोकथाम के साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न आयामों से आमजन को अवगत कराना रहा है. विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्कीमों के माध्यम से आमजन को समय-समय पर विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते रहे हैं, साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण न्याय सबके लिए की अवधारणा पर कार्यरत है.

कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के सफल संचालन के क्रम में धर्मवीर सिंह रोलानिया, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नं. 08, आमेर, वैभव सोनी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नं. 09, आमेर स्नेहलता यादव, वाइस प्रिंसिपल, कविता अवस्थी, व्याख्याता, जीनेश पटेल, कोर्डिनेटर, टाबर स्वयं सेवी संस्थान, बब्बन मिश्रा, कार्यकर्ता, टावर स्वयं सेवी संस्थान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाफ पूरण मीणा एवं देवेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे.

—————

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now