बलरामपुर, 16 नवंबर . जिले के दहेजवार में 15 नवंबर को धान के खेत में मिले नर कंकाल की पहचान हो गई है. पुलिस ने विवेचना के दौरान नर कंकाल की पहचान थाना कुसमी अंतर्गत कौसल्या पत्नी सूरजदेव ठाकुर उम्र 35 वर्ष, मुक्तावती पुत्री सूरजदेव ठाकुर 17 वर्ष व मिंटू 5 वर्ष के रूप में हुई है. पुलिस ने शनिवार को एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित पूछताछ में हत्या करना स्वीकर कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि जिले के ग्राम दहेजवार अतर्गत धान के खेत में मानव कंकाल व खोपड़ी मिली थी. सूचना पर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए घटना स्थल से तीन नर कांकाल व साथ में कपड़ा व पायल आदि जब्त किया था. पुलिस ने जिले के समस्त थानों की गुमशुदगी मामलों की जानकारी ली गई. जिस पर थाना कुसमी में बलरामपुर के गुम इंसान तीन लोग कौशल्या, मुक्तावली व मिंटू सभी निवासी वार्ड क्रमांक 1 कुसमी 26 सितंबर 2024 को अपने घर से कुसमी बाजार जाना बताकर निकले थे, जो वापस घर नहीं आने पर सूचक सूरजदेव ठाकुर द्वारा 5 अक्टूबर 2024 को थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस ने गुम इंसान के परिजनों से घटना स्थल से जब्त कपड़े व वस्तुओं की पहचान कराई गई. जिसमें परिजन सूरजदेव ठाकुर ने कौशल्या, मुक्तादेवी व मिन्टू के रूप में की. मिले नर कंकाल का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के उपरांत डाक्टरों के द्वारा हत्या होना बताया गया. जिस पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया. परिजनाें से पूछताछ करने पर बताया कि, उनके घर मुख्तार अंसारी पिता सत्तार अंसारी उम्र 38 वर्ष निवासी परसवार थाना भंडरिया जिला गढ़वा झारखंड उसके भाई का आना जाना रहता था. मुख्तार झाड़फूंक का काम करता था. विवेचना के दौरान मुख्तार अंसारी को झारखंड से संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया. उसने पूछताछ में बताया कि उसके भाई का मृतक लड़की के साथ प्रेम संबंध था. उसका भाई उस पर पूरा पैसा खर्च करता था. इस कारण से हत्या करना स्वीकार किया. आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेशकर रिमांड में लिया गया है.
—————
/ चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
सनातन बोर्ड का गठन सनातन न्यास और सनातन धर्म संसद की मांग है : देवकीनंदन ठाकुर
झांसी हादसा : चार सदस्यीय समिति करेगी मामले की जांच
पश्चिम बंगाल ने 23 स्वर्ण पदकों के साथ चौथी राष्ट्रीय फ़िनस्विमिंग के पहले दिन दबदबा बनाया
पीकेएल-11: लगातार 4 हार के बाद तमिल थलाइवाज ने चखा जीत का स्वाद, बंगाल वारियर्स को 15 अंक से हराया
सिर्फ समानता की बातें करने से कुछ नहीं होगा, बंधुत्व की भावना भी जरूरीः जस्टिस कैत