मुंबई, 05 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त डॉ. सत्यपाल सिंह ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा की गारंटी देने वाली एनडीए की सरकार फिर से महाराष्ट्र में सत्ता में आएगी.
डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि पिछले साढ़े दस साल के भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर की घटना को छोडक़र देश में कहीं भी बम विस्फोट नहीं हुआ है. नक्सलवाद 80 फीसदी नियंत्रण में आ गया है. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाने से अपराध नियंत्रण में आया है. महाराष्ट्र में यही हुआ है . पुलिस बल को मजबूत करने के लिए 20 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई. आठ हजार लोगों को प्रशिक्षित किया गया. फोरेंसिक प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाई गई. फास्ट ट्रैक कोर्ट की संख्या भी बढ़ी है. साइबर क्राइम रोकने के लिए 850 करोड़ का सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया गया. इन सबका नतीजा यह है कि पिछले दो वर्षों में महाराष्ट्र विदेशी निवेश में पहले स्थान पर है. देश में कुल निवेश का 58 प्रतिशत हिस्सा अकेले महाराष्ट्र में आता है. इसलिए यहां की जनता सुरक्षा और समृद्धि प्रदान करने वाली भाजपा महायुति सरकार को चुनेगी.
——————-
यादव
You may also like
लखीमपुर खीरी में बुधवार से शुरू होगा ईको पर्यटन सत्र, योगी सरकार की इस योजना को जानिए
झारखंड चुनाव: 80 करोड़ की संपत्ति वाले उम्मीदवार से लेकर सिर्फ 7 हजार वाले तक, जानें कौन हैं सबसे अमीर और गरीब
महिला टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल मुकाबला आज
किसानों को उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करें: कमिश्नर
मोदी और योगी को हराने के लिए की जा रही विदेश से फंडिंग : ब्रजेश पाठक