– पोलिंग बूथों पर सुबह 07 बजे से शुरू होगी मतदान प्रक्रिया, 327 मतदान केन्द्रों पर डाले जायेंगे वोट
श्योपुर, 12 नवंबर . विधानसभा उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत बुधवार, 13 नवंबर को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी, इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चॉक-चौबंद कर ली गई है. जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 327 मतदान केन्द्रों पर 2 लाख 54 हजार 714 मतदाता अपना वोट डालेंगे. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान सुबह 07 बजे से प्रारंभ होगा तथा शाम 6 बजे तक वोट डाले जायेंगे.
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 54 हजार 714 है, जिनमें से 1 लाख 33 हजार 581 पुरूष एवं 1 लाख 21 हजार 131 महिला वोटर है, थर्ड जेण्डर वोटर की संख्या 02 है, इसके अलावा 103 सर्विस वोटर भी विधानसभा क्षेत्र में है. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग के 4 हजार 466 वोटर है, 20 से 29 वर्ष आयुवर्ग के 68 हजार 164 वोटर, 30 से 39 वर्ष आयुवर्ग में 86 हजार 607, 40 से 49 वर्ष आयुवर्ग में 46 हजार 764, 50 से 59 वर्ष के आयुवर्ग में 27 हजार 603, 60 से 69 वर्ष के आयुवर्ग में 13 हजार 830, 70 से 79 वर्ष आयुवर्ग में 5 हजार 939 तथा 80 से 89 आयुवर्ग में 1 हजार 205 मतदाता है. 90 से 99 साल की आयु के 121 तथा 100 प्लस के 15 मतदाता है.
विजयपुर में में 327 मतदान केन्द्र है, मतदान केन्द्र क्रमांक 15 बागचा विस्थापित होने से अब वर्तमान में मतदाता विहिन है, जिनमें शहरी क्षेत्र में 15 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 312 मतदान केन्द्र है, विजयपुर में 164 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये है. 44 सेक्टर अधिकारी बनाये गये है तथा 16 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है. 19 मतदान केन्द्र ऐसे है, जहां 1200 से अधिक मतदाता है, इन मतदान केन्द्रों पर मतदान दलो के साथ एक-एक अतिरिक्त मतदानकर्मी नियुक्त किया गया है.
दो हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात, हर 10 मिनट में पहुंचेगी पुलिस मोबाइल टीम: पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने बताया कि निर्भीक, निष्पक्ष तथा भयमुक्त मतदान के लिए दो हजार के लगभग सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. केन्द्रीय बलों की 5 कंपनियां तथा एसएएफ की 7 कपंनियों को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा जिला पुलिस बल के 650 तथा होमगार्ड का बल भी लगाया गया है. 330 विशेष पुलिस अधिकारी बनाये गये है, इसके साथ ही अन्य जिलों से भी 350 सुरक्षाकर्मी चुनाव में लगाये गये हैं. क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बलों के हाफ सेक्शन तैनात होंगे तथा सभी मतदान केन्द्रों पर सशक्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 43 सेक्टर पुलिस मोबाइल बनाई गई है, जो लगातार गश्त करेगी. 17 थाना स्तर की मोबाइल भी लगातार भ्रमण पर रहेगी. मतदान केन्द्रों पर नियुक्त सुरक्षा कर्मियों के अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर हर 10 मिनिट के अंतराल में पुलिस फोर्स की कोई न कोई टीम पहुंचती रहेगी.
मतदान सामग्री का किया वितरण: प्रेक्षक संजीव गडकर तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल की उपस्थिति में 13 नवंबर को विजयपुर में होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर से सामग्री का वितरण किया गया तथा जीपीएस सिस्टम से लेस वाहनों से सुरक्षा के बीच सभी मतदान दलों को अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर मतदान दलो को दिये उद्बोधन में कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पारदर्शितापूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराये. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर कडे सुरक्षा प्रबंध किये गये है, उन्होने बताया कि मतदान के उपरांत सभी मतदान दलो के रात्रि 11 बजे तक पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में वापसी सुनिश्चित की गई है.
/ शरद शर्मा
You may also like
kartik Purnima Vrat katha : कार्तिक पूर्णिमा व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान शिव और भगवान विष्णु की मिलेगा कृपा
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना