जोधपुर, 14 नवम्बर . 25वां जोधपुर पोलो सीजन 2024 जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में 27 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड़, पाबूपुरा पर आयोजित होगा. आयोजन पूर्व नरेश गजसिंह के मुख्य संरक्षण में होगा. जोधपुर पोलो का शुभारम्भ 27 नवम्बर को दोपहर 3 बजे होगा.
जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि 25 वां पोलो सीजन 2024 में 5 टूर्नामेंट व 7 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जायेंगे. 5 टूर्नामेंट होंगे-पोलो सीजन में पाच टूर्नामेंट होंगे. बुधवार 27 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक लो गोल टूर्नामेंट, 3 से 7 दिसम्बर तक उम्मेद भवन पैलेस कप 4 गोल, एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप 8 गोल 11 से 16 दिसम्बर 2024, राजपूताना व सेन्ट्रल इण्डिया कप 8 गोल 17 से 22 दिसम्बर 2024 व 24 से 30 दिसम्बर के मध्य महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप 8 गोल होगा. 8 प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे.
इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि सीजन में 7 प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे, इसमें रविवार 8 दिसम्बर को महाराजा सरदार सिह मेमोरियल कप, 9 दिसम्बर को मेजर ठाकुर सरदार’ंहजी जसोल मेमोरियल कप, 20 दिसम्बर को इडियन एयर फोर्स लोंगेवाला पोलो कप, 21 दिसम्बर को आर्मी कमाण्डर्स कप, 23 दिसम्बर को हरमीस कप, 25 दिसम्बर को भंवर बाईजीलाल वारा राजे पोलो कप व आबूषेर कप 29 दिसम्बर को, उन्होंने बताया कि ये सभी मैच दोपहर 3 बजे होगे. लेडीज इन्टरनेषनल पोलो कप का प्रदर्षन मैच भी खेला जायेगा.
2 लम्बी दूरी शॉट कम्पीटिशन-पोलो सीजन के दौरान लम्बी दूरी के शॉट का कम्पीटिशन भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा.
देश के नामचीन खिलाड़ी आएंगे खेलने :
टूर्नामेेंट में हैण्डीकेप के महाराजा जयपुर पद्मनाम सिंह, सैय्यद शमशेर अली, ’मरन सिंह शेरगील, ’द्धांत शर्मा, 2 हैण्डीकेप के 61 कैवलरी से लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान, धु्रवपाल गोदारा, सैय्यद बशीर अली, अंगद कलान, सैय्यद हुर अली, कुलदीप सिंह, हैण्डीकेप के मेजर मृत्यंजय सिंह, अशोक चांदना पूर्व खेल मंत्री राजस्थान, $ हैण्डीकेप के विक्रमादित्य सिंह बरकाना, हिम्मत सिंह बेदला, नवीन सिंह व नेवी से ऐपी सिंह. विदेशी खिलाड़ियों की भी रहेगी भागीदारी- गेरार्डो मेनिजी हैण्डीकेप अर्जेन्टीना इंग्लैंड से हैण्डीकेप के डेनियल ओटामेंडी हैण्डीकेप के लान्स वाटसन दक्षिण अफ्ऱीका से, हैण्डीकेप के जोहान डुप्रेज इंग्लैंड से, हैण्डीकेप के गुंजालो येजोन अर्जेन्टीना.
जोधपुर के ये खिलाड़ी खेलेंगे :
जोधपुर के पोलो खिलाड़ी, हर्षवर्धन सिंह भांवरी, जन्मेजय सिंह, कार्तिकेय, धनन्जय सिंह, योगेश्वर सिंह, हेमन्द्र सिंह, निखिलेन्द्र सिंह, अंकुर मिश्रा, विश्वराज सिंह भाटी व पेप सिंहह पोलो सीजन में खेलेंगे.
मेयो कॉलेज अजमेर के युवा खिलाड़ी शिवांशसिह शक्तावत, आर्यवर्र्द्धन सिंह चौहान, भूमंजय सिंह राठौड़, जयवीर सिंह नागरा, अयान अली आएंगे एवं जेशन डिक्षन व निकोलस स्क्रोटीचीनी अर्जेन्टीना से अम्पायर रहेंगे.
/ सतीश
You may also like
एसडीएम थप्पड कांड के खिलाफ आरएएस अधिकारियों का विरोध-प्रदर्शन
मध्य प्रदेश में भाजपा का बूथ संगठन पर्व शुरू, बूथ कमेटी में तीन महिला सदस्य
भारत का निर्यात अक्टूबर में 17.25 प्रतिशत बढ़ा
कई साल बाद 14 नवम्बर को इन राशियों को हर तरफ से मिलेगी अच्छी खबर
प्यार और नफरत से भरपूर Thukra Ke Mera Pyaar का धांसू ट्रेलर लॉन्च, इस दिन इस OTT प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी सीरीज