Top News
Next Story
NewsPoint

अलवर में 64 परीक्षा केन्द्रों पर शुक्रवार को होगी समान पात्रता परीक्षा

Send Push

जयपुर, 26 सितंबर .

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 का 27 एवं 28 सितम्बर 2 को दो पारियों में आयोजित होगी. प्रथम पारी में प्रात: 9 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पारी में 3 से सांय 6 बजे तक आयोजित होगी.

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर बीना महावर ने बताया कि यह परीक्षा जिला अलवर जिला मुख्यालय, मालाखेडा, रामगढ एवं जिला खैरथल-तिजारा के किशनगढबास में कुल 64 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. जिनमें कुल 20 हजार 264 परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था है. परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए 11 सतर्कता दल एवं प्रत्येक पारी के लिए 32-32 उप समन्वयक दल गठित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा से एक घण्टे पूर्व प्रवेश बन्द कर दिया जावेगा.

परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने पूर्ण तैयारियां कर ली है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा नियंत्रण कक्ष मिनी सचिवालय स्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर कार्यालय के कक्ष नम्बर 122 में बनाया गया हैं. जिसके दूरभाष नम्बर 0144-2345077 है.

इन भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने की मिलेगी पात्रता

परीक्षा नहीं देने पर उम्मीदवार 11 भर्तियों से भी बाहर हो जाएंगे. क्योंकि इन भर्तियों के लिए इस परीक्षा में शामिल होकर पात्रता के लिए 40 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है. एससी-एसटी को 5 प्रतिशत अंकों की छूट है. सीईटी-2024 में प्लाटून कमांडर भर्ती, पटवारी जिलेवार भर्ती, जल संसाधन, कनिष्ठ लेखाकार भर्ती अधीनस्थ लेखा सेवा, कनिष्ठ लेखाकार भर्ती राज्य कृषि विपणन बोर्ड, तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती, पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता भर्ती, उपजेलर भर्ती, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सेकंड भर्ती, पटवारी भर्ती राजस्व अधीनस्थ सेवा, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती, कनिष्ठ लेखाकार भर्ती अधीनस्थ लेखा सेवा, पटवारी भर्ती राजस्व अधीनस्थ सेवा, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती शामिल हैं.

—————

/ मनीष कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now