– मुख्यमंत्री ने विजयपुर में कुशवाह समाज के कार्यक्रम को किया संबोधित
श्योपुर, 10 नवंबर . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को श्योपुर जिले के विजयपुर के कोठारी पैलेस में आयोजित कुशवाह समाज के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश शासन के मंत्री और विजयपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के पास विकास की चाबी है. क्षेत्र की जनता रावत को विकास करने के लिए विधायक बनाएं. विजयपुर क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं. आप यहां से भाजपा का विधायक बनाएं, भाजपा सरकार विजयपुर क्षेत्र का इंदौर व भोपाल की तरह विकास करेगी.
उन्होंने कहा कि रामनिवास रावत छह बार के विधायक हैं. वे चाहते तो चार साल अभी विधायक बने रहते, उन्हें कोई नहीं हटा सकता था. लेकिन वे विजयपुर क्षेत्र के विकास और सभी समाज वर्ग के कल्याण के लिए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. भाजपा ने उन्हें क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है. आप सभी 13 नवंबर को भाजपा को वोट देकर रावत को विधायक बनाएं, विकास की गारंटी भाजपा की है. रामनिवास रावत क्षेत्र के विकास करने के लिए ही चुनावी मैदान में हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में वर्षों तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने श्योपुर, विजयपुर और मुरैना क्षेत्र की जनता, किसान और कुशवाह समाज को खेती के लिए पानी की व्यवस्था की जाए यह कभी नहीं सोचा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों राज्यों में जब एक साथ भाजपा की सरकारें बनीं तो चंबल-पार्वती-कालीसिंध नदी परियोजना को मंजूरी मिली. भाजपा ही विकास कर सकती है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि प्रधानमंत्री ने चंबल-पार्वती-कालीसिंध नदी परियोजना के लिए 70 हजार करोड़ की राशि मंजूर की है. इस नदी परियोजना से मध्यप्रदेश के 13 जिलों में सिंचाई का पानी पहुंचाया जाएगा, लेकिन सबसे अधिक फायदा श्योपुर और मुरैना जिले को होगा. विजयपुर क्षेत्र के कुशवाह समाज को इस परियोजना से हर खेत को पानी मिलेगा, जिससे वे खेती के साथ बागवानी, उद्यानिकी की अच्छी फसलें ले सकते हैं. मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार इस क्षेत्र की सब्जी व उद्यानिकी की फसलों को अच्छा बाजार उपलब्ध कराने का भी कार्य करेगी.
झूठ फैलाने वाली कांग्रेस से सावधान रहे जनताः नरेन्द्र सिंह तोमर
मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कुशवाह समाज के करीब जितनी भारतीय जनता पार्टी है उतना कोई दल नहीं है. कुशवाहा समाज भाजपा से कभी दूर नहीं हो सकता है. यह समाज भाजपा की ताकत है. इसी समाज ने मुझे कई बार चुनाव जिताकर संसद और विधानसभा में भेजा. यह चुनाव रामनिवास रावत और मेरा नहीं बल्कि विजयपुर का विकास करने वालों और विकास रोकने वालों के बीच है. रामनिवास अब विकास एक्सप्रेस में सवार हैं. विकास की चाबी सिर्फ भाजपा के पास ही है. कांग्रेस के लोग यहां आएंगे और झूठ बोलकर माया फैलाएंगे. आजादी के बाद सबसे ज्यादा समय सत्ता में रही कांग्रेस ने कभी देश, प्रदेश और क्षेत्र के विकास का कार्य नहीं किया. केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार भरपूर विकास कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट होकर कांग्रेस की दुकान में ऐसा ताला लगाना है कि वह ताला फिर कभी खोल नहीं सके. इस चुनाव में कुशवाहा समाज कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार है. आप सबका भरपूर आशीर्वाद रामनिवास रावत को मिलेगा और वे और हम सब मिलकर क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाएंगे.
तोमर
You may also like
रात को सोने से पहले ये एक काम करके आप भी बन सकते हैं स्लिम
(अपडेट) बलौदाबाजार बाजार : जंगली जानवरों का शिकार करते हुए पांच शिकारी रंगे हाथ पकड़ाया
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य के क्षेत्र में वरदान साबित हो रहे हैं आयुष्मान आरोग्य मंदिर
विजयपुर में विकास की असीम संभावनाएं, इंदौर-भोपाल की तरह करेंगे इस क्षेत्र का विकासः डॉ. मोहन यादव
वक्फ कानून में संशोधन की जल्दी क्यों, JPC में विपक्ष को बिल्कुल दरकिनार करने से सरकार की मंशा संदिग्ध