—रोहनिया विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
वाराणसी,17 नवम्बर . उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शुमार उ. प्र.मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत राज्य के बाहर भ्रमण के लिए चयनीत किसानों का दल जबलपुर मध्य प्रदेश रवाना हुआ. जबलपुर में दल श्री अन्न (मोटे अनाज) की उत्पादन तकनीकी,मूल्य सर्म्वद्धन तकनीकी के अध्ययन के साथ प्रशिक्षण भी लेगा.
जनपद के उप कृषि निदेशक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अध्ययन और प्रशिक्षण के लिए विभाग ने जनपद के 50 कृषकों व 20 तकनीकी सहायकों को चुन कर जबलपुर भेजा है. कृषि भवन चांदपुर से रोहनिया विधायक डा.सुनील पटेल ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि कृषकों एवं तकनीकी सहायकों का दल पॉच दिनों के लिए जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में भ्रमण करेगा. भ्रमण दल को रवाना करने से पहले विधायक डा.सुनील पटेल ने किसानों से अध्ययन भ्रमण के सम्बन्ध में कृषि भवन के सभागार मे विस्तारपूर्वक चर्चा की. किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे श्री अन्न की उत्पानद तकनीकी का अध्ययन व प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद के अन्य किसानों को भी प्रशिक्षित करें,जिससे जनपद में औषधीय गुणों की खान श्री अन्न की खेती को व्यापक प्रचार व विस्तार मिल सके. इस दौरान सहायक निदेशक राजेश राय,वरिष्ठ सहायक आशीष प्रकाश,एडीओ कृषि डा. राजशेखर व अश्विनी सिंह भी मौजूद रहे.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
प्रयागराज महाकुंभ में रोडवेज बसों से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को गुड फील कराएगी रोडवेज कुली सेवा
मणिपुर में बड़े एक्शन की तैयारी में केंद्र सरकार, गृहमंत्री शाह ने रैलियां रद्द कर बुलाई बैठक
दुनिया की 21वीं शताब्दी भारत की शताब्दी : ओम बिरला
एनपीपी ने भाजपा के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार से समर्थन वापस लिया
रोडवेज ने बस का इंतजार कर रही बुजुर्ग महिला को कुचला