– उप मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ 64 लाख रुपये के कार्यों का किया भूमिपूजन
भोपाल, 8 नवंबर . उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा कृषि उपज मंडी को आदर्श मंडी के तौर पर विकसित कर ए-ग्रेड मंडी बनाया जाएगा. किसानों की सुविधाओं के लिए सभी अधोसंरचना विकास के कार्य कराकर इसे सुव्यवस्थित व सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा.
उप मुख्यमंत्री शुक्ल शुक्रवार को रीवा में भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस मौके पर आदर्श मंडी के रूप में विकसित करने के लिए प्रथम चरण के तहत 15 करोड़ 64 लाख रुपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा जिले में खेती का उत्पादन बढ़ रहा है. जिले में आगामी वर्षों में 9 लाख एकड़ क्षेत्र में सिचाई की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं जिससे उत्पादन और बढ़ेगा और मंडी में खाद्यान्न की आवक अधिक होने से यह ए-ग्रेड मंडी बनेगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रयासों से रीवा की मंडी को आदर्श मंडी बनाये जाने की घोषणा की गयी थी उसी अनुक्रम में प्रथम चरण में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है. यह सभी कार्य एक वर्ष में पूर्ण कर लिये जायेंगे.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन सब्जी मंडी बन जाने से किसानों को सुविधाएं मिली साथ ही व्यापारियों का समय भी बचने लगा और उनका व्यापार तीन गुना बढ़ गया. उप मुख्यमंत्री ने मंडी में कराये जा रहे विकास कार्यों के अतिरिक्त अन्य आवश्यक कार्य भी प्राथमिकता से कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये.
उल्लेखनीय है कि रीवा कृषि उपज मंडी में प्रथम चरण में हाई राइज शेड, जल निकासी व्यवस्था, वाहन पार्किंग, कंक्रीट सड़क निर्माण, मुख्य गेट का सौन्दर्यीकरण एवं कैटल प्रोटेक्टर का निर्माण, मुख्य मार्ग पर डिवाइडर एवं गार्डन, 2 हजार मे. टन गोदाम निर्माण, हम्माल तुलावटी के लिए रेस्टहाउस, कार्यालय भवन की मरम्मत, ए व बी ब्लाक दुकानों के पीछे शेड निर्माण, मंडी प्रांगण में दो स्थानों पर वाच टावर का निर्माण कराये जाने के साथ ही जनरेटर शेड स्थापित किया जायेगा साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाये जायेंगे. अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री केपी त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी, किसान एवं व्यापारी उपस्थित रहे.
तोमर
You may also like
मरने के बाद 3 दिनों तक फ्लैट पर सड़ती रही थी इस एक्ट्रेस की लाश, लोग बोलते थे हुस्न की मल्लिका
जब भी भारत बंटा है, तब-तब देश पर हमला हुआ है : आरपी सिंह
धोखा खा रहे हैं आप: ये तेल नहीं, ये है असली हत्यारा
छत्तीसगढ़ का नेशनल हाइवे का नेटवर्क 2 साल के अंदर अमेरिका की तरह होगा: गडकरी
स्वदेशी को बढ़ावा दें और परिवारिक मूल्यों को मजबूत करें: डॉ मोहन भागवत